राजद के रघुवंश का CM नीतीश पर हमला, कहा- सरकार से उठ रहा विश्वास
बीएसएससी पेपर लीक को लेकर विपक्ष तो सरकार पर हमलावर है ही, राजद के रघुवंश प्रसाद ने भी नीतीश कुमार को आड़े हाथों लिया है। उन्होंने कहा कि लोगों का सरकार पर से विश्वास उठ रहा है।
पटना [जेएनएन]। बिहार कर्मचारी चयन आयोग (बीएसएससी) की बीते रविवार को हुई परीक्षा में धांधली में आयोग के सचिव तक की संलिप्तता को लेकर एक बार फिर सरकार विपक्ष के निशाने पर है। सरकार के सहयोगी दल राजद के उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह ने भी इसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लिया है। रघुवंश ने कहा कि अब आम लोगों का बिहार सरकार से विश्वास उठ रहा है।
घोटालों से खराब हो रही राज्य की छवि : रघुवंश
रघुवंश प्रसाद सिंह ने कहा कि बीते साल बिहार बोर्ड के इंटर घोटाले से बिहार की छवि खराब हुई। अब बीएसएससी पेपर लीक कांड हो गया। यह क्या है? उन्होंने बिहार सरकार से सभी आरोपियों की शिनाख्त कर उनकी जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।
घोटाला में बड़े लोगों की संलिप्तता : सुशील मोदी
भाजपा नेता व पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि यह बड़ा घोटाला है। इसमें बड़े लोगों की संलिप्तता है। सुशील मोदी ने कहा कि एसआइटी व कानून के हाथ बड़े लोगों तक जरूर पहुंचेंगे।
सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा है कि एसआइटी का अनुमान है कि बीएसएससी परीक्षाओं को लीक कराने में 200 करोड़ का रुपये का खेल हुआ है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि जिस रैकेट में 100 से ज्यादा मोबाइल नंबरों का उपयोग कर हर परीक्षार्थी से 2 से 6 लाख रुपये तक वसूले गए है, वह क्या सत्ता केंद्रों की हिस्सेदारी के बिन संभव हुआ होगा?
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।