Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Purnia Airport: इस तारीख तक पूरा होगा पूर्णिया हवाई अड्डे का काम, फिर उड़ान संभव; जानिए लेटेस्ट अपडेट

    Updated: Thu, 03 Jul 2025 07:46 PM (IST)

    मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने पूर्णिया एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को निर्माण कार्य में तेजी लाने और समय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। एयरपोर्ट शुरू होने से स्थानीय लोगों को हवाई संपर्कता मिलेगी और व्यापार-रोजगार की संभावनाएं बढ़ेंगी। 46 करोड़ की लागत से अंतरिम टर्मिनल बन रहा है और 69 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया गया है। रनवे 2800 मीटर लंबा है।

    Hero Image
    25 अगस्त के अंत तक पूरा होगा पूर्णिया हवाई अड्डे का काम, इसके बाद उड़ान संभव

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रदेश के मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने गुरुवार को पूर्णिया का दौरा कर पूर्णिया एयरपोर्ट (Purnia Airport Status) निर्माण कार्यो की समीक्षा की। बैठक के दौरान पूर्णिया एयरपोर्ट को यथाशीघ्र शुरू करने हेतु इंट्रीम टर्मिनल बिल्डिंग, एप्रोन, रनवे, एप्रोच पथ वगैरह की अद्यतन स्थिति की जानकारी ली।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बैठक में मुख्य सचिव को जानकारी दी गई कि हवाई अड्डा निर्माण कार्य तेज गति से हो रहा है। अगस्त के अंत तक निर्माण कार्य पूर्ण होगा इसके बाद यहां से उड़ान संभव हो सकेगी।

    समीक्षा के दौरान मुख्य सचिव ने सभी संबंधित अभियंताओं एवं मौके पर उपस्थित संवेदक को त्वरित गति से एयरपोर्ट का काम निर्धारित समय सीमा मेंं करने के निर्देश दिए।

    उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट को जाने वाली सभी सड़कों का निर्माण एवं मरम्मत का काम त्वरित गति से पूरा किया जाए। एयरपोर्ट की सुविधा विकसित होने से स्थानीय लोगों को हवाई संपर्कता मिलेगी साथ ही व्यापार और रोजगार की संभावनाएं भी बढ़ेगी।

    मुख्य सचिव की समीक्षा बैठक में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, अपर मुख्य सचिव डॉ. एस सिद्धार्थ, निदेशक, नगर एवं विमानन डॉ. निलेश रामचंद्र देवड़े, आयुक्त पूर्णिया प्रमंडल राजेश कुमार, डीआईजी पूर्णिया प्रमोद कुमार मंडल, डीएम पूर्णिया अंशुल कुमार, एसपी पूर्णिया स्वीटी सहरावत, विंग कमांडर, इंडियन एयर फोर्स भी उपस्थित रहे।

    एयरपोर्ट से जुड़ी कुछ खास बातें-

    • अंतरिम टर्मिनल भवन का निर्माण 46 करोड़ रुपये की लागत से हो रहा।
    • मुख्य टर्मिनल भवन के लिए जल्द ही लगाई जाएगी बोली।
    • एयरपोर्ट के निर्माण के लिए राज्य ने 69 एकड़ भूमि का किया है अधिग्रहण
    • पहुंच मार्ग और आंतरिक सड़कों का काम अगस्त तक हो जाएगा पूरा।
    • पूर्णिया हवाई अड्डे का रनवे 2800 मीटर लंबा है, जो बिहार में सबसे लंबा है।
    • पूर्णिया हवाई अड्डा सीमांचल क्षेत्र में आर्थिक विकास लाएगा।
    • इससे नेपाल से आने और जाने वाले यात्रियों सहित यात्रा को आसान बनाने में मदद मिलेगी।

    comedy show banner
    comedy show banner