Move to Jagran APP

दिल्ली से पटना व गया के लिए इस दिन से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, 11 अक्टूबर से विभिन्न रूटों पर कई ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट

प्रयागराज-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस आज भी नहीं चलेगी। हाजीपुर रेलवे जोन के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपरिहार्य तकनीकी कारणों से हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा। वहीं दुर्गा पूजा दीपावली और छठ को देखते हुए रेलवे द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है।

By Jagran NewsEdited By: Mukul KumarPublished: Tue, 10 Oct 2023 08:20 AM (IST)Updated: Tue, 10 Oct 2023 08:20 AM (IST)
दिल्ली से पटना व गया के लिए इस दिन से चलेगी पूजा स्पेशल ट्रेन, 11 अक्टूबर से विभिन्न रूटों पर कई ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

जागरण टीम, पटना/आरा/भागलपुर। दुर्गा पूजा, दीपावली व छठ को लेकर नियमित ट्रेनों में लंबी प्रतीक्षा सूची है। इसे कम करने के लिए रेलवे द्वारा पं.दीनदयाल उपाध्याय जं.-प्रयागराज-कानपुर के रास्ते पटना एवं गया से आनंद विहार के लिए पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन करने का निर्णय लिया गया है। 

loksabha election banner

गाड़ी सं. 03255/03256 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में दो दिन) 23 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक गुरुवार एवं रविवार को पटना से 22.20 बजे खुलकर अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में, गाड़ी संख्या 03256 आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल 24 नवंबर से 11 दिसंबर तक प्रत्येक शुक्रवार एवं सोमवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी।

अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी सं. 02391/02392 पटना-आनंद विहार-पटना सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताहिक) 25 नवंबर से नौ दिसंबर तक प्रत्येक शनिवार को पटना से 22.20 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 15.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में, 26 नवंबर से 10 दिसंबर तक प्रत्येक रविवार को आनंद विहार से 23.30 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रूकते हुए अगले दिन 17.20 बजे पटना पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह ट्रेन दानापुर, आरा, बक्सर, पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन, प्रयागराज जं, कानपुर सेंट्रल स्टेशनों पर रुकेगी।

गाड़ी सं. 03635/03636 गया-आनंद विहार-गया सुपरफास्ट पूजा स्पेशल (सप्ताह में तीन दिन) 20 नवंबर से आठ दिसंबर तक सोमवार, बुधवार एवं शुक्रवार को गया से 14.15 बजे प्रस्थान करेगी तथा विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए अगले दिन 05.00 बजे आनंद विहार पहुंचेगी।

वापसी में, प्रत्येक मंगलवार, गुरूवार एवं शनिवार को आनंद विहार से 07.00 बजे प्रस्थान कर विभिन्न स्टेशनों पर रुकते हुए उसी दिन 20.45 बजे गया पहुंचेगी।

आज विभूति एक्सप्रेस रद्द

दानापुर रेल मंडल व डीडीयू रेल मंडल के अंतर्गत आरा जंक्शन पर आने व जाने वाली विभूति एक्सप्रेस ट्रेन आज रद्द रहेगी। हाजीपुर रेलवे ज़ोन के सीपीआरओ बीरेंद्र कुमार ने बताया कि अपरिहार्य तकनीकी कारणों से हावड़ा और प्रयागराज रामबाग के बीच चलने वाली विभूति एक्सप्रेस का परिचालन रद रहेगा।

गाड़ी सं 12333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विभूति एक्सप्रेस नौ अक्टूबर को हावड़ा से व गाड़ी सं 12334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विभूति एक्सप्रेस 10 अक्टूबर को प्रयागराज रामबाग से रद्द रहेगी।

निर्धारित समय से विलंब से चलेगी गोड्डा-रांची पैसेंजर ट्रेन

तीन लाइनों के प्रावधान (हाल्ट से ब्लाक स्टेशन में रूपांतरण) के साथ गोड्डा-पोड़ैयाहाट के बीच कठवां स्टेशन पर नन इंटरलाकिंग (एनआइ) कार्य होना है। इसके लिए 12 से 14 अक्टूबर तक ट्रैफिक और पावर ब्लाक लिया गया है।

इसके कारण भागलपुर होकर चलने वाली गोड्डा-रांची एक्सप्रेस और भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर ट्रेन तीन दिन अपने निर्धारित समय से 60 से 80 मिनट तक विलंब से चलेगी। निर्धारित स्टेशन से ही ये ट्रेनें देरी से खुलेंगी। सोमवार को पूर्व रेलवे के सीपीआरओ ने इसकी अधीसूचना भी जारी कर दी।

इसके अनुसार 12 अक्टूबर को पांच घंटे सुबह 9:35 बजे से दोपहर 2:35 बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लाक के कारण 03482 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर को 80 मिनट तक विलंब से चलाया जाएगा।

13 अक्टूबर को चार घंटे सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लाक के कारण 03482 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर को 60 मिनट और 18604 गोड्डा-रांची एक्सप्रेस को एक घंटे तक पुनर्निर्धारित किया जाएगा।

14 अक्टूबर को भी चार घंटे सुबह 10 से दोपहर दो बजे तक ट्रैफिक और पावर ब्लाक रहेगा। इसके कारण 03482 भागलपुर-गोड्डा पैसेंजर को 60 मिनट तक पुनर्निर्धारित किया गया है।

22 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रहेगा रद्द

पूर्वोत्तर रेलवे के लखनऊ मंडल के बुढ़वल-सीतापुर रेलखंड स्थित बुढ़वल-सुढ़िया मऊ स्टेशनों के मध्य दोहरीकरण कार्य किया जा रहा है। इसको लेकर 15 अक्टूबर तक प्री नॉन इंटरलाकिंग एवं 16 से 19 अक्टूबर तक नॉन इंटरलाकिंग कार्य किया जाना है।

इसको लेकर समस्तीपुर रेल मंडल के स्टेशन होकर परिचालित होने वाली शहीद एक्सप्रेस,गरीब रथ एक्सप्रेस, सरयू यमुना एक्सप्रेस, जननायक एक्सप्रेस, जनसाधारण एक्सप्रेस, कर्मभूमि एक्सप्रेस, बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस, कटरा एक्सप्रेस समेत 22 एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है।

दरभंगा व जयनगर से चलने वाली इन ट्रेनों का रद्द रहेगा परिचालन

जयनगर से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14673 शहीद एक्सप्रेस 16 से 25 अक्टूबर
मृतसर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14674 शहीद एक्सप्रेस 15 से 19 अक्टूबर
जयनगर से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14649 सरयू यमुना एक्सप्रेस 17 अक्टूबर रद्द
अमृतसर से जयनगर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14650 सरयू यमुना एक्सप्रेस 23 अक्टूबर रद्द
दरभंगा से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15211 जननायक एक्सप्रेस 12 से 18 अक्टूबर तक रद्द
अमृतसर से दरभंगा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15212 जननायक एक्सप्रेस 14 से 20 अक्टूबर तक रद्द

सहरसा से चलने वाली इन ट्रेनों का रद्द रहेगा परिचालन

सहरसा से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15531 जनसाधारण एक्सप्रेस 15 अक्टूबर
अमृतसर से सहरसा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15532 जनसाधारण एक्सप्रेस 16 अक्टूबर
अमृतसर से सहरसा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14604 जनसाधारण एक्सप्रेस 18 अक्टूबर
सहरसा से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 14603 जनसाधारण एक्सप्रेस 20 अक्टूबर
सहरसा से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12204 गरीब रथ एक्सप्रेस 18 अक्टूबर
अमृतसर से सहरसा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12203 गरीब रथ एक्सप्रेस 19 अक्टूबर
न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12407 कर्मभूमि एक्सप्रेस 12 अक्टूबर
अमृतसर से न्यू जलपाईगुड़ी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 12408 कर्मभूमि एक्सप्रेस 13 अक्टूबर को परिचालन रद्द रहेगा।

समस्तीपुर जंक्शन होकर चलने वाली इन ट्रेनों का रद्द होगा परिचालन

कामाख्या से श्री माता वैष्णो देवी कटरा के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15655 कटरा एक्सप्रेस 15 अक्टूबर
श्री माता वैष्णो देवी कटरा से कामाख्या के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 15656 एक्सप्रेस 16 अक्टूबर
ग्वालियर से बरौनी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 11123 ग्वालियर-बरौनी मेल एक्सप्रेस 11 से 19 अक्टूबर
बरौनी से ग्वालियर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 11124 बरौनी-ग्वालियर मेल एक्सप्रेस 12 से 20 अक्टूबर
कटिहार से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 07534 कटिहार-अमृतसर स्पेशल 14 अक्टूबर
अमृतसर से कटिहार के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 05733 अमृतसर-कटिहार स्पेशल 16 अक्टूबर
अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04654 क्लोन सुपरफास्ट स्पेशल 11 एवं 18 अक्टूबर
न्यू जलपाईगुड़ी से अमृतसर के लिए परिचालित होने वाली ट्रेन संख्या 04653 क्लोन सुपरफास्ट स्पेशल 13 एवं 20 अक्टूबर को रद्द।

यह भी पढ़ें- बिहार से छत्तीसगढ़ व ओडिशा जाने वाले यात्रियों के लिए जरूरी सूचना, 15 अक्टूबर तक कई ट्रेनें रद्द; देखें लिस्ट

यह भी पढ़ें- दुर्गा पूजा से पहले खुशखबरी : राजगीर के लिए स्पेशल ट्रेन शुरू, अब भागलपुर होकर चलेगी पटना-बनारस जनशताब्दी


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.