Waqf Bill Protest: 'हम आखिरी दम तक...', पटना में वक्फ बिल के खिलाफ प्रदर्शन में पहुंचे लालू और तेजस्वी यादव
Bihar Politics बिहार में वक्फ संशोधन बिल का मुद्दा एक बार फिर तूल पकड़ने जा रहा है। कारण कि इसके खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे मुस्लिम संगठनों को राजद सुप्रीमो लालू यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव का साथ मिल गया है। दरअसल बुधवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग में हो रहे धरना-प्रदर्शन में दोनों ही नेता पहुंचे थे। ऐसे में यह मुद्दा सियासी गर्मी बढ़ा सकता है।
जागरण संवाददाता, पटना। Bihar Politics: बिहार में वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ मुस्लिम संगठनों ने बुधवार को राजधानी पटना के गर्दनीबाग में धरना दिया। धरने में ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड (AIMPLB) सहित आठ से अधिक संगठनों ने हिस्सा लिया। प्रदर्शन में शामिल होने के लिए विभिन्न राज्यों से मुस्लिम नेता भी पटना पहुंचे।
धरना में बड़ी संख्या में मुस्लिम नेता पहुंचे हैं। इमारत-ए-शरिया जैसे संगठनों के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता भी इस विरोध प्रदर्शन में शामिल हुए।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में हो रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल राजद सुप्रीमो लालू यादव।
लालू यादव और तेजस्वी यादव ने दिया समर्थन
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव ने भी धरना स्थल पर पहुंचकर अपना समर्थन दिया।
दोनों नेताओं ने केंद्र सरकार के इस बिल को असंवैधानिक करार देते हुए कहा, "हम आखिरी दम तक इस बिल का विरोध करेंगे। यह बिल मुसलमानों के अधिकारों का हनन करने वाला है।"
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में हो रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखी।
सीएम नीतीश और जदयू से की अपील
प्रदर्शन के जरिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनकी पार्टी जनता दल यूनाइटेड से भी एक संदेश और अपील की गई कि वे संसद में इस बिल का पुरजोर विरोध करें।
गर्दनीबाग में चल रहे इस प्रदर्शन ने राजनीतिक और सामाजिक हलकों में हलचल पैदा कर दी है। आने वाले दिनों में इस मुद्दे पर और तेज विरोध की संभावना जताई जा रही है।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में हो रहे धरना-प्रदर्शन में मुस्लिम संगठन के कार्यकर्ता।
तेजस्वी बोले- खुशी और गर्व है कि लालू जी का खून मेरे अंदर
इस मौके पर तेजस्वी यादव ने कहा कि हम उनके साथ खड़े हैं। संगठनों के नेतृत्वकर्ताओं से लगातार हमारी बात होती रही है। आगे भी साथ मिलकर गैरसंवैधानिक बिल है, जो लोकतंत्र के खिलाफ है, जो भाईचारे के खिलाफ है, इससे निपटने का काम करेंगे। मुझे खुशी और गर्व है कि लालू जी का खून मेरे अंदर है।
तेजस्वी ने कहा कि आज लालू जी बीमार अवस्था में हैं। किडनी-हार्ट का ऑपरेशन हुआ, फिर भी कितनी भी सीबीआई-ईडी आई हों लालू जी ने लेकिन सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटने नहीं टेके। आज भी वो आपके संघर्षों में शामिल होने के लिए यहां पहुंचे हैं।
वक्फ संशोधन बिल के खिलाफ पटना के गर्दनीबाग में हो रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल तेजस्वी यादव।
यह भी पढ़ें
Bihar Politics: बिहार चुनाव को लेकर दिल्ली में हुई कांग्रेस की बैठक, RJD के साथ गठबंधन पर हो गया फाइनल फैसला
Bihar Politics: महागठबंधन में तकरार... NDA ने बनाई ये रणनीति, एक साथ नजर आ रहे BJP-JDU के नेता
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।