Bihar Police Promotion: बिहार में 4 DSP का हुआ प्रमोशन, बन गए एएसपी; चार ASP को भी मिली नई जिम्मेदारी
Bihar Police Officer Promotion बिहार पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल हुआ है। चार डीएसपी को एएसपी के पद पर प्रोन्नति मिली है। जबकि चार एएसपी को स्टाफ ऑफिसर बनाया गया है। गृह विभाग ने कार्यकारी व्यवस्था के तहत अस्थायी स्थानापन्न उच्चतर प्रभार दिया है। गृह विभाग ने जिन अधिकारियों को प्रमोशन मिला है उनकी लिस्ट भी जारी कर दी है।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार पुलिस सेवा के आठ पदाधिकारियों को गृह विभाग ने कार्यकारी व्यवस्था के तहत अस्थायी स्थानापन्न उच्चतर प्रभार दिया है।
इनमें चार वरीय पुलिस उपाधीक्षकों (डीएसपी) को अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) में जबकि चार एएसपी को स्टाफ ऑफिसर में प्रोन्नति दी गई है। गृह विभाग की आरक्षी शाखा ने बुधवार को इसकी अधिसूचना जारी कर दी है।
विभागीय जानकारी के अनुसार, मुकुल कुमार रंजन, मो. तनवीर अहमद, प्रभाकर तिवारी और मनोज कुमार पांडेय को एएसपी रैंक में कार्यकारी प्रभार दिया गया है।
वहीं एएसपी स्मिता सुमन, राकेश कुमार, राजेश कुमार सिंह प्रभाकर और रूप रंजन हरगवे को स्टाफ ऑफिसर की जिम्मेदारी दी गई है।
बिहार में प्रतिनियुक्ति पर काम कर रहे केंद्र के दो अधिकारियों को प्रोन्नति
बिहार में प्रतिनियुक्ति के आधार पर काम कर रहे केंद्रीय सिविल सेवा के दो अधिकारियों को विशेष सचिव में प्रोन्नति दी गयी है। सामान्य प्रशासन विभाग ने मंगलवार को इस आशय की अधिसूचना जारी की।
ग्रामीण कार्य विभाग में अपर सचिव के रूप में काम कर रहे आइओएफएस मनोज कुमार को विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति दी गई है।
पंचायती राज विभाग में अपर सचिव के रूप में कार्यरत आइडीएएस प्रीति तोंगरिया को भी विशेष सचिव के रूप में प्रोन्नति दी गई है।
ओडी डयूटी से गायब मिले एएसआइ, एसएसपी ने लिया एक्शन
मुजफ्फरपुर के एसएसपी सुशील कुमार ने सोमवार को करजा व सरैया थाने का निरीक्षण किया। इस दौरान सरैया थाने में ओडी डयूटी से पदाधिकारी गायब मिले।
इस पर एएसआइ अनिल कुमार पासवान को निलंबित कर दिया गया है। इस दौरान थाने के विभिन्न पंजियों का निरीक्षण कर सुधार को लेकर कई बिंदुओं पर आवश्यक निर्देश दिए गए।
थानाध्यक्षों को सभी पंजियों को दुरुस्त रखने का निर्देश देते हुए बदमाशों व शराब धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर अभियान चलाने को कहा गया।
करजा में थाना भवन की जर्जर हालत पर उन्हें बताया गया कि नया भवन बन रहा है। उन्होंने सही तरीके से पंजियाें को रखने व सभी केस को अपडेट करने का निर्देश दिया।
केसों के जांच अधिकारियों को लंबित मामलों का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया। इसके अलावा एसएसपी ने गुंडा पंजी, आगंतुक, लोक शिकायत, पासपोर्ट, मालखाना पंजी, महिला हेल्प डेस्क, केस डायरी, वारंट/इश्तेहार/कुर्की पंजियों का अवलोकन किया।
इसमें कमी मिलने पर सभी को अपडेट करने का निर्देश दिया। थाने में संधारित सभी तख्तियों का अवलोकन कर प्रतिवेदित केसों की समीक्षा भी की।
इसके अलावा सीसीटीएनएस, थाना सिरिस्ता संबंधित कार्यों को भी अपडेट रखने का आदेश दिया। लंबित केसों में वांछित आरोपितों व वारंटी की तेजी से गिरफ्तारी करने को कहा।
सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर गश्ती के दौरान ज्वेलरी दुकान, बैंक, एटीएम, पेट्रोल पंप समेत अन्य वित्तीय संस्थानों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया।
शराब के निर्माण, भंडारण एवं बिक्री के खिलाफ भी प्रभावी अभियान चलाने को कहा गया है। रात्रि गश्ती व वाहन जांच पर विशेष ध्यान के लिए पुलिस पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें-
मुश्किल में फंसीं शिल्पा शेट्टी, इस मामले में कोर्ट ने SSP से मांगी रिपोर्ट; होगा एक्शन?
सौतेली मां की हैवानियत, छह साल की बच्ची को जलाकर मार डाला; बोरी में भरकर छिपा दिया शव
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।