Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत करेंगे प्रधानमंत्री मोदी, 17 सितंबर से शुरू

    Updated: Mon, 15 Sep 2025 06:35 PM (IST)

    पटना में स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की तैयारियों की समीक्षा की। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा जिसमें महिला स्वास्थ्य जांच टीकाकरण और आयुष्मान कार्ड बनाने की सुविधा मिलेगी। शिविरों में विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार के साथ-साथ आभा आईडी पंजीकरण भी किया जाएगा।

    Hero Image
    स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान की शुरुआत

    राज्य ब्यूरो, पटना। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की पहल पर देश के स्तर पर 17 सितंबर से स्वस्थ्य नारी सशक्त परिवार अभियान शुरू हो रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वयं इस कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे। इससे पहले राज्य के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने अभियान की सफलता के लिए अब तक की तैयारियों की समीक्षा की। विकास भवन के स्वास्थ्य सभागार में आयोजित बैठक में स्वास्थ्य सचिव लोकेश कुमार सिंह के साथ सभी जिलों के सिविल सर्जन और मेडिकल कालेजों के अधीक्षक और प्राचार्य शामिल रहे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंत्री ने बैठक में कहा कि अभियान करीब एक पखवारे तक चलेगा। 17 सितंबर से अभियान शुरू होगा और दो अक्टूबर को समाप्त। अभियान के दौरान महिला स्वास्थ्य जांच, मातृ एवं शिशु देखभाल, जागरूकता एवं व्यवहार परिवर्तन, निक्षय मित्र अभियान, रक्तदान शिविर आयोजित किए जाएंगे। सदर अस्पताल, सभी श्रेणी के स्वास्थ्य केंद्र और आयुष्मान मंदिरों में यह शिविर लगेंगे। आइजीआईएमएस, पटना में राज्य स्तरीय आयोजन होगा।

    मंत्री ने कहा कि शिविरों में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों को विशेष टीकाकरण के साथ-साथ स्त्री रोग, बाल रोग और अन्य बीमारियों की जांच और उपचार से जुड़ी सेवाएं प्रदान की जाएंगी। साथ ही ईएनटी, दंत एवं नेत्र जांच की सुविधा उपलब्ध होगी और जरूरतमंदों को चश्मा भी दिया जाएगा। शिविरों में आने वाले सभी मरीजों का आभा आइडी से ऑनलाइन पंजीकरण कराया जाएगा।

    नौ से 14 वर्ष की बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए एचपीवी टीका लगाया जाएगा। इसके साथ ही 591 स्थलों पर आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए समर्पित स्टाल लगाए जाएंगे, जहां लाभार्थी आसानी से अपना आयुष्मान कार्ड बनवा सकेंगे। बैठक में श्री यशपाल मीणा, छिरिड़ वाई भूटिया, अमिताभ सिंह के साथ स्वास्थ्य विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।