Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar New Chief Secretary: प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव, 1 सितंबर को ग्रहण करेंगे पदभार

    Updated: Mon, 04 Aug 2025 08:27 PM (IST)

    मुजफ्फरपुर निवासी प्रत्यय अमृत बिहार के नए मुख्य सचिव होंगे। इसको लेकर (Bihar News) अधिसूचना जारी हो गई है। प्रत्यय अमृत बिहार कैडर के 1991 के बैच आईएएस अधिकारी हैं। अपने करियर में उन्होंने कई महत्वपूर्ण पदों पर रहते हुए कई सराहनीय कार्य किए हैं। प्रत्यय ने अपने आईएएस प्रशिक्षण के दौरान दुमका में आदिवासी भाषा संताली भी सीखी थी।

    Hero Image
    प्रत्यय अमृत होंगे बिहार के नए मुख्य सचिव

    राज्य ब्यूरो, पटना। भारतीय प्रशासनिक सेवा के 1991 बैच के अधिकारी प्रत्यय अमृत बिहार के अगले मुख्य सचिव होंगे। वर्तमान मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा 31 अगस्त को रिटायर हो रहे हैं। उनके अवकाश ग्रहण करने के बाद प्रत्यय अमृत मुख्य सचिव का पदभार ग्रहण करेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रत्यय अमृत वर्तमान में विकास आयुक्त हैं। उनके पास स्वास्थ्य तथा आपदा प्रबंधन विभाग के अपर मुख्य सचिव का भी जिम्मा है। सामान्य प्रशासन विभाग ने सोमवार को जो अधिसूचना जारी की है, उसके अनुसार एक सितंबर को मुख्य सचिव की पदभार ग्रहण किए जाने के पूर्व तक वह मुख्य सचिव कार्यालय में विशेष कार्य अधिकारी के अतिरिक्त प्रभार में भी रहेंगे।

    प्रत्यय अमृत ने अपनी पढ़ाई दिल्ली विश्वविद्यालय के हिंदू कालेज से की है। इतिहास से स्नातक करने के बाद वहीं से उन्होंने प्राचीन इतिहास में पीजी किया और टापर रहे। इसके बाद उन्हें लेक्चरर का आफर भी मिला था। भारतीय प्रशासनिक सेवा के अपने कार्यकाल में वह सारण, जहानाबाद और कटिहार के जिलाधिकारी भी रहे।

    नवंबर 2001से अप्रैल 2006 तक वह केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर रहे। केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से वापस लौटने के बाद उन्हें बिहार राज्य पुल निर्माण निगम के अध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई। पुल निर्माण निगम के पुनरोद्धार के लिए 2011 में प्रत्यय अमृत को प्रधानमंत्री एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया।

    बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन के प्रबंध निदेशक के रूप में उन्होंने वृहत स्तर पर रोड व पुल प्रोजेक्ट को आरंभ कराया। यहां उन्होंने कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के तहत कई काम कराए। पथ निर्माण विभाग के सचिव व प्रधान सचिव के रूप में भी विकास को ले उनका कार्यकाल चर्चित रहा।

    इसके बाद उन्हें ऊर्जा विभाग के प्रधान सचिव तथा बिजली कंपनी के सीएमडी की जिम्मेदारी दी गई। उनके कार्यकाल में ग्रामीण विद्युतीकरण का लक्ष्य 100 फीसद तक हासिल किया गया। स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव के रूप में कोराना काल में उनके काम को सराहा गया।