Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: सरकार बनते ही प्रशांत किशोर इन 5 बड़े कामों को करेंगे पूरा, भरी सभा में कर दिया एलान

    Prashant Kishor बिहार में विधानसभा चुनाव की तैयारी में सभी पार्टियां अभी से जोर शोर से जुट गई है। इसी क्रम में प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज भी काफी एक्टिव नजर आ रही है। प्रशांत किशोर खुद इसके लिए मैदान में डटे हैं। प्रशांत किशोर जगह-जगह सभा कर कई एलान कर रहे हैं। प्रशांत किशोर ने सरकार बनने पर 5 बड़े काम करने का वादा किया है।

    By Raman Shukla Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Tue, 25 Feb 2025 09:12 AM (IST)
    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले खेल दिया दांव ( ANI)

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar News : जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने बिहार सत्याग्रह आश्रम से अंबेडकर वाहिनी प्रदेश कार्यसमिति बैठक के जरिए आंबेडकर संवाद किया। उन्होंने अपने दो वर्ष के पदयात्रा के अनुभव से अनुसूचित समाज में क्या दशा और भागीदारी है इसपर चर्चा की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अनुसूचित जाति के लिए 5 बड़े काम किए जाएंगे

    प्रशांत किशोर ने बताया बिहार में जो जातीय जनगणना हुई उसमें भयानक आंकड़ा देखने को मिला। जिसमें आजादी के 78 साल बाद भी अनुसूचित जाति के सिर्फ तीन प्रतिशत बच्चे ही 12वीं कक्षा पास करते हैं।

    यानी, 100 में सिर्फ तीन ही बच्चे 12वीं कक्षा पास करते हैं, इसलिए बाबा साहब ने कहा था कि सबसे पहले हमें शिक्षित बनना है फिर संगठित होकर संघर्ष करना हैं।

    • उन्होंने ने कहा कि बिहार के युवाओं को मोबाइल के माध्यम कैसे आत्मनिर्भर बनाना है इसका भी मंत्र दिया।
    • पीके ने बताया कि हमलोगों को हर गांव से 10 सक्रिय युवाओं को निकलना है
    •  उन्हें सत्याग्रह आश्रम में पांच दिन का प्रशिक्षण दिया जाएगा 
    • प्रशिक्षण के माध्यम से हम उन्हें 5 से 10 हजार कमाने के लायक बनाएंगे। जिससे उन्हें बाहर मजदूरी करने नहीं जाना पड़ेगा।
    • हम उन्हें फोन के जरिए रोजगार पाना सिखाएंगे।

    पीएम मोदी के वादे पर कांग्रेस ने किया कटाक्ष

    प्रधानमंत्री की बिहार यात्रा और भागलपुर में उनके भाषण के बाद बिहार कांग्रेस अध्यक्ष व राज्यसभा सदस्य डॉ. अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि मोदी के वादों का क्या है। वादे हैं और वादे ही रहेंगे। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की और कहा कि मोदी की बातें मतलब फरेब की नई पैकेजिंग और झूठ की नई किस्त। वे एक बड़े जुमलेबाज हैं और उनकी बातें झूठ का पुलिंदा होती हैं।

    पीएम मोदी झूठ की दुकान चलाते हैं

    कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीते 10 वर्षो में मोदी के बिहार दौरों के विश्लेषण से यह बात साफ होती है कि वे झूठ की दुकान चलाते हैं और किस्तों में आपूर्ति करते हैं। मोदी-नीतीश की जुगलबंदी बिहार के लिए आपदा साबित हुई है। उनके वादों और वादा खिलाफी की लंबी सूची है। गिनाने बैठों तो कई दिन लग जाएंगे

    डॉ. अखिलेश सिंह ने कहा कि पीएम ने 18 अगस्त 2015 को पूर्णिया में एयरपोर्ट बनाने का वादा किया था। लोगों ने आज तक एयरपोर्ट का मुंह तक नहीं देखा। 2019 की एक रैली में मोदी ने मुजफ्फरपुर के पताही एयरपोर्ट को चालू करने का आश्वासन दिया था। 2015 में बिहार की जनता से 1.25 लाख करोड़ के पैकेज का बड़ा वादा किया था।

    जबकि, नीतीश कुमार ने रहस्योदघाटन किया कि मात्र 17 हजार करोड़ ही मिले। अब सड़क परिवहन और राजमार्ग की बात करते हैं मंत्रालय की जानकारी के अनुसारए 44 नियोजित राष्ट्रीय राजमार्गों में से 27 अभी भी अधूरे हैं। बाकी 17 के लिए अब तक डीपीआर तक तैयार नहीं हुआ है।

    ये भी पढ़ें

    PM Modi के बिहार दौरे के बाद NDA में बढ़ेगी राजनीतिक सरगर्मी, नीतीश कैबिनेट को मिलेंगे 6 नए मंत्री

    प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ आलोचकों पर साधा निशाना, बोले- 'गुलामी की मानसिकता में फंसे लोग...'