Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: वैनिटी वैन विवाद में तेजस्वी के एंट्री, कहा- उसमें तो एक्टर बैठते हैं; हम जानते हैं प्रोड्यूसर...

    वैनिटी वैन विवाद में अब तेजस्वी यादव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। तेजस्वी यादव ने प्रशांत किशोर पर निशाना साधते हुए इशारे-इशारे में राज पार्टी को बीजेपी की बी टीम बता दिया। इसके साथ ही आंदोलन का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि वैनिटी में एक्टर बैठते हैं। और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बैठाते हैं हम जानते हैं कि प्रोड्यूसर कौन है।

    By Jagran News Edited By: Divya Agnihotri Updated: Sun, 05 Jan 2025 10:52 AM (IST)
    Hero Image
    तेजस्वी यादव ने पीके पर कसा तंज

    एएनआई, पटना। बीपीएससी परीक्षा को दोबारा कराने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पटना के गांधी मैदान में 4 दिनों से आमरण अनशन कर रहे हैं। इस बीच उनकी 'वैनिटी वैन' को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वैनिटी वैन को लेकर अब तेजस्वी यादव ने भी प्रशांत किशोर पर निशाना साधा है। यही नहीं इशारे-इशारे में उन्होंने जन सुराज पार्टी को बीजेपी की 'बी' टीम बता दिया।

    आंदोलन का राजनीतिकरण करने का आरोप

    आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बीपीएससी छात्रों के प्रदर्शन को लेकर कहा कि 'इसका पूरी तरह से राजनीतिकरण किया जा रहा है। हमें लगता है कि बिहार की जनता को इन लोगों को पहचानना होगा जो बीजेपी की 'बी' टीम हैं और इस स्वतंत्र आंदोलन को कुचलने की कोशिश कर रहे हैं। यह बेहद निंदनीय है। आंदोलन को खत्म करने की कोशिश की गई। '

    वैनिटी वैन को लेकर भी उठाए सवाल

    वैनिटी वैन को लेकर शुरू हुए विवाद पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि 'वैनिटी वैन में एक्टर बैठते हैं और प्रोड्यूसर और डायरेक्टर उन्हें बैठाते हैं, हम जानते हैं कि प्रोड्यूसर कौन है और डायरेक्टर कौन है और एक्टर को क्यों बैठाया गया, सबको पता है।'

    PK ने दी प्रतिक्रिया

    वैनिटी वैन को लेकर हुए विवाद मामले में प्रशांत किशोर की प्रतिक्रिया भी सामने आ चुकी है। उन्होंने कहा कि मैं अनशन पर हूं। अगर मैं शौच के लिए घर जाता हूं तो पत्रकार कहेंगे कि खाना खाने गया था।

    इस दौरान उन्होंने ये भी कहा कि वैनिटी वैन पर सवाल उठाने वाले लोगों से यह बात कहना चाहता हूं कि इस वैन को ले जाइए और मुझे प्रतिदिन 25 लाख रुपये दे दीजिए। साथ ही मुझे कोई ऐसा जगह दे दीजिए, जहां शौचालय का इस्तेमाल किया जा सके।

    शौचालय का सवाल छात्रों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण

    वैनिटी वैन को लेकर पूछे सजा रहे सवालों के जवाब में पीके ने ये भी कहा कि हम कहां शौच करते हैं, यह सवालबीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

    दोबारा परीक्षा कराने की मांग पर अड़े छात्र

    BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा में हुई अनियमितता मामले में छात्र प्रदर्शन कर दोबारा परीक्षा कराने की मांग कर रहे हैं। छात्रों के समर्थन में पीके ने भी 2 जनवरी से आमरण अनशन शुरू कर दिया है।

    पीके 5 मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं, जिसमें दोबारा परीक्षा, अनियमितताओं की जांच और छात्रों पर लाठीचार्ज करने वालों पर कार्रवाई भी शामिल है।

    ये भी पढ़ें

    BPSC Protest: आमरण अनशन पर बैठे Prashant Kishor पीछे हटने को तैयार नहीं, कहा- 4 दिन में सरकार...

    Prashant Kishor: '25 लाख लेकर आओ...', वैनिटी वैन के विवाद पर भड़के पीके; दिया करारा जवाब