Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: '25 लाख लेकर आओ...', वैनिटी वैन के विवाद पर भड़के पीके; दिया करारा जवाब

    By Agency Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sat, 04 Jan 2025 09:22 PM (IST)

    बिहार में प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल वैनिटी वैन गांधी मैदान के पास खड़ी थी। शनिवार को तमाम नेताओं ने इसको लेकर जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर पर हमला बोल दिया। जिसपर उन्होंने स्पष्ट जवाब दिया है। बता दें कि बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक आरोपों को लेकर प्रशांत किशोर आमरण अनशन पर हैं।

    Hero Image
    वैनिटी वैन को लेकर प्रशांत किशोर ने दिया जवाब

    आईएएनएस, पटना। जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर इन दिनों बीपीएससी प्रश्नपत्र लीक के आरोपों को लेकर आमरण अनशन पर हैं। इस बीच, पटना के गांधी मैदान के पास खड़ी एक 'वैनिटी वैन' को लेकर विवाद शुरू हो गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    तमाम नेताओं ने इस वैनिटी वैन को लेकर निशाना साधा है। इसपर पीके ने आगे आकर प्रतिक्रिया दी है। मीडिया से बात करते हुए कहा कि मैं यहां अनशन पर हूं। अगर मैं शौच के लिए घर जाता हूं तो पत्रकार कहेंगे कि खाना खाने गया था।

    प्रशांत किशोर ने आगे कहा कि कुछ लोगों का कहना है कि वैनिटी वैन की कीमत 2 करोड़ रुपये है और इसका किराया प्रतिदिन 25 लाख रुपये है। 

    इस वैन को ले जाइए- प्रशांत किशोर

    पीके ने कहा कि मैं मीडियाकर्मियों के माध्यम से उन लोगों से यह बात कहना चाहता हूं कि इस वैन को ले जाइए और मुझे प्रतिदिन 25 लाख रुपये दे दीजिए। इसके साथ मुझे कोई ऐसा जगह दे दीजिए, जहां शौचालय किया जा सके।

    वैनिटी को लेकर पूछे जाने पर पीके ने यह भी कहा कि क्या यह सवाल कि हम कहां शौच करते हैं, बीपीएससी उम्मीदवारों के भविष्य से ज्यादा महत्वपूर्ण है।

    बता दें कि जन सुराज पार्टी के सूत्रधार ने प्रश्नपत्र लीक होने के आरोपों के बाद 13 दिसंबर को आयोजित 70वीं संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (सीसीई) को रद करने की मांग की है। इसके अलावा, उनकी मांग है कि फिर नए सिरे से परीक्षा आयोजित की जाए। 

    पटना प्रशासन ने लिया एक्शन

    दूसरी तरफ, पटना जिला प्रशासन ने प्रशांत किशोर के खिलाफ एक्शन भी लिया है। प्रशासन ने उनके साथ 150 समर्थकों पर एफआईआर दर्ज की है। पुलिस की तरफ से कहा गया है कि साइट पर विरोध प्रदर्शन 'अवैध' था।

    इस मामले में पटना के कुछ फेमस टीचरों पर भी एक्शन हुआ है। छात्रों को भड़काने के आरोप में कुछ शिक्षकों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है। वहीं, बीपीएससी मामले को लेकर पप्पू यादव समेत कई विधायकों पर भी प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है।

    यह भी पढ़ें-

    Prashant Kishor: अनशन के बीच प्रशांत किशोर की वैनिटी वैन ने बिगाड़ा खेल, छिड़ गया सियासी घमासान; जनसुराज ने दी सफाई

    BPSC Protest: प्रशांत किशोर के मामले में कूदी JDU, अनशन करने को लेकर दे डाली नसीहत