Move to Jagran APP

Prashant Kishor: '...तो गिर सकती है मोदी की सरकार', PK ने विपक्ष को दे दिया कमाल का आइडिया!

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव में अपनी भविष्यवाणी फेल होने के बाद अब नया बयान दे दिया है। प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में बातों ही बातों में विपक्ष को बड़ा आइडिया दे दिया। बता दें कि प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव से पहले भविष्यवाणी की थी कि बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें आएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। प्रशांत किशोर की भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई।

By Rajat Mourya Edited By: Rajat Mourya Tue, 11 Jun 2024 05:37 PM (IST)
Prashant Kishor: '...तो गिर सकती है मोदी की सरकार', PK ने विपक्ष को दे दिया कमाल का आइडिया!
जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (फाइल फोटो)

डिजिटल डेस्क, पटना। Prashant Kishor News देश के जाने-माने राजनीतिक विश्लेषक और जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर इन दिनों खूब चर्चा में हैं। चर्चा का कारण है कि प्रशांत किशोर की 'फेल' भविष्यवाणी। किशोर ने लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के बाद दावा किया था कि बीजेपी को 300 से ज्यादा सीटें आएंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। उनकी भविष्यवाणी पूरी तरह से गलत साबित हुई।

प्रशांत किशोर ने चुनाव बाद माना भी कि उनके आंकड़ गलत साबित हुए। हालांकि, उन्होंने अब एक ऐसा बयान दे दिया है, जो विपक्षी नेताओं के लिए काफी अहम है।

प्रशांत किशोर ने लोकसभा चुनाव (Prashant Kishor Lok Sabha Chunav) के बाद एक मीडिया आउटलेट को दिए इंटरव्यू में बताया कि आने वाले दिनों में विपक्ष को क्या करना चाहिए? प्रशांत किशोर ने यह भी बताया कि अगर जो वो कह रहे हैं, उसे विपक्ष ने कर लिया तो केंद्र में मोदी की सरकार मुश्किल में आ सकती है।

प्रशांत किशोर ने ऐसा क्या कह दिया?

दरअसल, प्रशांत किशोर ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर विपक्षी गठबंधन यानी आईएनडीआईए आनेवाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी को हरा देता है तो केंद्र में मोदी की सरकार को दिक्कत आ सकती है।

प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि अगर आईएनडीआईए गठबंधन ने हरियाणा, झारखंड और महाराष्ट्र में बीजेपी को हरा दिया, तो केंद्र में मोदी की सरकार गिर सकती है।

BJP को बहुमत नहीं, केंद्र में NDA की सरकार

बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) को पूर्ण बहुमत नहीं मिला। बीजेपी ने 240 सीटों पर जीत दर्ज की। वहीं, NDA के घटक दलों के साथ आंकड़ा 292 पर पहुंचा। बीजेपी का सबसे बड़ा सहयोग टीडीपी और जदयू ने किया। टीडीपी ने लोकसभा चुनाव में 16 सीटें जीती। वहीं, नीतीश की जदयू ने 12 सीटों पर परचम लहराया। दोनों दलों का साथ एनडीए 3.0 के लिए बहुत जरूरी है।

ये भी पढ़ें- Nitish Kumar का हाथ इस 'मलाईदार' मंत्रालय से दूर, अब कैसे पूरा होगा ये काम? सामने खड़े हैं 4 विपक्षी सांसद

ये भी पढ़ें- Jitan Ram Manjhi: कट गई बिहार से दिल्ली की टिकट, मगर अपने ही स्टेशन पर छूट गई मांझी की ट्रेन; किसने किया 'खेला'?