Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Prashant Kishor: 'दुकान बंद है पर होम डिलीवरी...', पीके ने शराबबंदी पर नीतीश को जमकर घेरा, BJP-RJD को भी लपेटा

    By Kundan Kumar Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Wed, 07 Feb 2024 02:14 PM (IST)

    Bihar News जनसुराज पदयात्रा के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार में शराबबंदी पर सीएम नीतीश कुमार को जमकर घेरा है। इसके साथ उन्होंने भाजपा और राजद को भी लपेट लिया है। उन्होंने कहा कि बिहार में शराब बंद है लेकिन होम डिलीवरी चालू है। इससे बिहार की जनता का नुकसान हो रहा है। उन्होंने कहा कि शराबबंदी कर बिहार में अराजकता फैला दिया गया है।

    Hero Image
    प्रशांत किशोर ने नीतीश कुमार पर बोला हमला

    जागरण संवाददाता, सहरसा। Bihar Political News Today स्थानीय स्टेडियम में पत्रकारों से बातचीत करते हुए जन सुराज (Jan Suraaj) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने कहा कि जन सुराज बिहार में एक नया विकल्प बनेगा। बिहार को नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने सड़क पर लाकर खड़ा कर दिया है। अपनी कुर्सी को पाने के लिए सात बार पलटी मारकर जनता को धोखा देने का काम किया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इसके लिए राजद (RJD) और बीजेपी (BJP) दोनों भी जिम्मेवार है। जनता दोनों को सबक सिखाने का काम करेगी। बिहार में शराबबंदी पर कहा कि शराबबंदी से बिहार और बिहार की जनता का नुकसान हो रहा है। विकसित देशों में जब शराबबंदी नहीं है तो बिहार में शराबबंदी लागू कर बिहार में अराजकता फैला दिया गया है।

    आधा बिहार की पद यात्रा कर चुके हैं प्रशांत किशोर

    शराबबंदी को लेकर दुकान बंद है लेकिन होम डिलीवरी अमेजॉन की तरह शुरू है। जन सुराज पूरे बिहार में पदयात्रा कर रही है। आधा बिहार पद यात्रा कर चुके हैं।

    पूरा बिहार पद यात्रा करने के बाद लोगों की सहमति से नई पार्टी का गठन किया जाएगा और अगली विधानसभा चुनाव में हर विधानसभा में अपना प्रत्याशी खड़ा किया जाएगा। जन सुराज के सामने दोनों दल को जनता भगाएगी।

    यह भी पढ़ें-

    Prashant Kishor: 'नीतीश कुमार अब जिस पार्टी के साथ जाएंगे...', प्रशांत किशोर ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, दूसरे दलों को दे डाली चेतावनी

    'अपनी जाति के नेताओं को भी झाड़ू मारकर भगाना होगा', जानें मधुबनी में क्यों भड़क गए प्रशांत किशोर?

    comedy show banner
    comedy show banner