Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चुनाव में OBC फॉर्मूला पर काम करेंगे Prashant Kishor, इतने कैंडिडेट को मैदान में उतारने की तैयारी; Nitish पर फिर बोला हमला

    By Jagran News Edited By: Mukul Kumar
    Updated: Sun, 21 Jan 2024 08:23 AM (IST)

    Bihar Political News जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने फिर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है। उन्होंने अपने संवाद में कहा कि अगर नीतीश कुमार की पार्टी महागठबंधन के साथ रहकर लोकसभा चुनाव लड़ता है तो उसको पांच सीटें भी नहीं आएंगी। इसके साथ उन्होंने यह कहा कि उनकी बात गलत होगी तो वह माफी भी मांगने को तैयार रहेंगे।

    Hero Image
    महागठबंधन के साथ जदयू ने लड़ा चुनाव तो पांच सीटें भी नहीं आएंगी

    राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Political News In Hindi जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) ने शनिवार को पटना में दावा करते हुए कहा कि अगर जदयू (JDU) महागठबंधन के साथ रहकर लोकसभा चुनाव लड़ता है, तो उसको पांच सीटें भी नहीं आएंगी। अगर उनकी बात गलत साबित हुई तो वह पूरी बिहार की जनता के सामने सार्वजनिक रूप से माफी मांगेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रशांत किशोर ने कहा कि ये बातें मैं कई महीनों से कह रहा हूं। इससे जदयू के नेताओं में हड़कंप हैं। वह सोच रहे हैं कि भाजपा के साथ जाएं कि दाएं भागें या बाएं। इसके पूर्व बापू सभागार में जनसुराज ने कर्पूरी ठाकुर का जन्मशताब्दी समारोह मनाया।

    इसमें प्रशांत किशोर ने घोषणा की कि 2025 के विधानसभा चुनाव में पिछड़ा समाज (OBC) के 75 लोगों को चुनाव लड़ाया जाएगा। इसके साथ ही जनसुराज (Jan Suraaj) ने अपने फंड से हर वर्ष अतिपिछड़ा समाज के 500 मेधावी बच्चों को शिक्षा दिलाने की घोषणा भी की। इसके लिए हर जिले से 10 से 15 बच्चे चुने जाएंगे।

    कर्पूरी ठाकुर की जयंती को ले जदयू की बैठक

    रोहतास में स्थानीय गौरा मार्केट के प्रांगण में शनिवार को जदयू प्रखंड अध्यक्ष डब्लू कुशवाहा की अध्यक्षता में जदयू कार्यकर्ताओं की बैठक हुई, जिसमें 24 जनवरी को पटना में आयोजित जननायक कर्पूरी ठाकुर की जयंती को लेकर जनसंपर्क अभियान शुरू करने पर विचार किया गया।

    अध्यक्ष ने इस दौरान कार्यकर्ताओं से पटना जाने के लिए गाव-गाव जाकर जनसंपर्क कर अधिक से अधिक लोगों को पटना चलने के लिए प्रेरित करने की बात कही। बैठक में अफजल हाशमी, आलमगीर अंसारी, परवेज आलम, कमलेश सोनी शशि कुमार रितेश कुमार देव कुमार बालरूप राम सुशील शर्मा समेत अन्य शामिल थे।

    यह भी पढ़ें-

    बिहार में भाजपा को अपनी पिच पर खेलने के लिए मजबूर करेगी कांग्रेस, फॉर्मूला सेट; इस रणनीति पर काम करेगी पार्टी

    CM नीतीश का बड़ा एक्‍शन! शिक्षा विभाग से हटाए गए चंद्रशेखर, आलोक मेहता होंगे नए शिक्षा मंत्री; तीन मिनिस्‍टर के प्रभार बदले