Prashant Kishor: पीके की गिरफ्तारी पर आया नीतीश की पार्टी का रिएक्शन, RJD बोली- खुल गई सरकार की पोल
प्रशांत किशोर का गांधी मैदान में दिया जा रहा धरना अवैध था इसलिए उन्हें गिरफ्तार किया गया। पटना जिला प्रशासन ने उन्हें चेतावनी दी थी लेकिन उन्होंने धरना जारी रखा। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने यह बात कही। उन्होंने कहा कि 2015 के पटना हाईकोर्ट के फैसले के अनुसार जिला प्रशासन द्वारा तय स्थल पर पूर्व अनुमति के आधार पर ही धरना दिया जा सकता है।
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने सोमवार को कहा कि प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) का गांधी मैदान में दिया जा रहा धरना अवैध था। इसी वजह से वह गिरफ्तार किए गए। पटना जिला प्रशासन की चेतावनी के बावजूद उन्होंने धरना जारी रखा था।
जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता ने कहा कि 2015 के पटना हाईकोर्ट के फैसले में यह स्पष्ट है कि जिला प्रशासन द्वारा तय स्थल पर पूर्व से अनुमति के आधार पर ही धरना दिया जा सकता है। इससे अलग अन्यत्र कहीं भी कोई प्रदर्शन अवैधानिक है।
उन्होंने कहा कि जनसुराज एवं प्रशांत किशोर ने नियमों की धज्जियां उड़ायी। प्रतिबंधित क्षेत्र में धरना पर बैठ कर नौजवानों को भड़काने का प्रयास करते रहे। जिला प्रशासन को विवश होकर उन्हें गिरफ्तार करना पड़ा।
तापमान चार डिग्री हो या फिर 44 डिग्री, जनता के बीच अगर कोई खड़ा है तो वो हैं नीतीश : जदयू
वहीं, जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने सोमवार को कहा कि तापमान चाहे चार डिग्री हो या फिर 44 डिग्री, जनता के बीच अगर कोई खड़ा है तो वह नीतीश कुमार हैं। प्रगति यात्रा के रूप में नीतीश कुमार की यह 15 वीं यात्रा है। नीतीश कुमार प्रदेश के चहुंमुखी विकास के लिए प्रतिबद्ध हैं।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री की वैशाली में प्रगति यात्रा का संदर्भ लेते हुए कहा कि उन्होंने वैशाली को 318 करोड़ रुपए की सौगात दी। इसमें 125 करोड़ रुपए की लागत से विकास योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास हुआ। उन्होंने महनार विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत नवनिर्मित आईटीआई और उसके छात्रावास का उद्घाटन किया। आने वाले समय में यह शिक्षा का केंद्रबिंदु होगा।
जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राज्य के सुदूरवर्ती गांवों एवं टोलों तक विकास की पहुंच सुनिश्चित कराना नीतीश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में है।
सीबीआई-सिटिंग जज से हो परीक्षा में धांधली की जांच: राजद
राजद ने कहा है कि बीपीएससी पर लग रहे आरोपों की जांच सीबीआई या सिटिंग जज से हो। इसके दायरे में कोचिंग संस्थानों को भी रखा जाए। सोमवार को यहां पत्रकारों से बातचीत में राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह, प्रवक्ता एजाज अहमद, अरुण कुमार यादव एवं प्रमोद कुमार सिन्हा ने कहा कि आयोग की परीक्षा में बड़े पैमाने पर धांधली हुई है। सत्ता संरक्षित माफियाओं द्वारा अभ्यर्थियों के साथ न्याय नहीं हो, इसके लिए आन्दोलन की दिशा को भटकाया जा रहा है।
मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि बीपीएससी और राज्य सरकार छात्रों से ही धांधली के संबंध में साक्ष्य मांग रही है। बापू परीक्षा केन्द्र की परीक्षा को रद कर दोबारा परीक्षा लेने से भी धांधली की पुष्टि होती है। आन्दोलन की दिशा भटकाने के लिए ही प्रशांत किशोर का उपयोग किया गया।
पीके की गिरफ्तारी के साथ ही सरकार से उनके अच्छे संबंधों की पोल खुल गई है। उन्होंने कहा कि बिहार में परीक्षा पेपर लीक कराने वाला एक बड़ा गैंग कार्यरत है। यह गैंग सभी प्रतिष्ठित परीक्षाओं को प्रभावित करता है। और इसमें बड़े लोगों की संलिप्ता सामने है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।