Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: शुभांगी कुमारी को बक्सर की कमान, 8 जिलों में बदले गए राजस्व अधिकारी

    Updated: Tue, 13 May 2025 06:41 PM (IST)

    बिहार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आठ जिलों में नए राजस्व अधिकारी सह कानूनगो की नियुक्ति की है। पंकज कुमार को शिवहर श्याम सुंदर राय को अररिया रविंद्र राम को कटिहार अविनाश कुमार को कैमूर सुमित कुमार को सहरसा सीमा रंजन को औरंगाबाद शुभांगी कुमारी को बक्सर और श्रेया मिश्रा को जमुई का राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बनाया गया है।

    Hero Image
    आठ जिलों में नए राजस्व अधिकारी सह कानूनगो का पदस्थापन

    राज्य ब्यूरो, पटना। राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने आठ जिलों में नए राजस्व अधिकारी सह कानूनगो को पदस्थापित किया है।

    ये संबंधित जिलों के बंदोबस्त कार्यालय में तैनात होंगे। विभाग की अधिसूचना के अनुसार पंकज कुमार को शिवहर, श्याम सुंदर राय को अररिया, रविंद्र राम को कटिहार, अविनाश कुमार को कैमूर, सुमित कुमार को सहरसा, सीमा रंजन को औरंगाबाद, शुभांगी कुमारी को बक्सर एवं श्रेया मिश्रा को जमुई का राजस्व अधिकारी सह कानूनगो बनाया गया है। ये सभी अधिकारी पदस्थापन की प्रतीक्षा में थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जमीन से जुड़ी ऑनलाइन सेवाओं के लिए अंचलों में बनेंगे कॉमन सर्विस सेंटर

    अंचल कार्यालयों में जमीन से जुड़ी सेवाओं के जल्द निबटारे के लिए विशेष प्रबंध किया जा रहा है। विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने इसके लिए सभी जिलाधिकारियों को पत्र लिखा है।

    पत्र में कहा गया है कि हरेक अंचल में एक कामन सर्विस सेंटर के लिए कम से कम दो सौ वर्गफीट जगह, जरूरी फर्नीचर और साधन उपलब्ध कराए जांए। सेंटर पर कोई भी रैयत रजिस्टर टू देख सकते हैं।

    निर्धारित शुल्क देकर उसकी प्रति हासिल कर सकते हैं। यहां भू लगान का भुगतान भी लिया जाएगा इसके अलावा दाखिल-खारिज, भू मापी, परिमार्जन, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें-

    Land Survey: क्या भूमि सर्वे में हो रही गड़बड़ी? अब PK की पार्टी जमीन मालिकों के हक में उठाने जा रही बड़ा कदम