Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    POSHAN MAAH: राष्ट्रीय पोषण माह शुरू, 30 सितंबर तक विभिन्‍न गतिविधियों के जरिए बढ़ाई जाएगी जागरूकता

    By Sunil RajEdited By: Prateek Jain
    Updated: Sat, 02 Sep 2023 01:45 AM (IST)

    POSHAN MAAH 2023 राज्य में 1 से लेकर 30 सितंबर तक पोषण अभियान चलाया जाएगा जिसकी शुरुआत कर दी गई है। पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना के निदेशक कौशल किशोर ने राज्य स्तरीय पोषण कर्मियों एवं डेवलपमेंट पार्टनर के साथ बैठक की। कौशल किशोर ने कहा कि शुक्रवार से पोषण माह की औपचारिक शुरुआत हो गई है।

    Hero Image
    राष्ट्रीय पोषण माह शुरू, 30 सितंबर तक विभिन्‍न गतिविधियों के जरिए बढ़ाई जाएगी जागरूकता। (सौ.- महिला एवं बाल विकास मंत्रालय)

    राज्य ब्यूरो, पटना: राज्य में 1 से लेकर 30 सितंबर तक पोषण अभियान चलाया जाएगा, जिसकी शुरुआत कर दी गई है। पोषण माह को सफल बनाने के लिए समेकित बाल विकास परियोजना के निदेशक कौशल किशोर ने राज्य स्तरीय पोषण कर्मियों एवं डेवलपमेंट पार्टनर के साथ बैठक की।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कौशल किशोर ने कहा कि शुक्रवार से पोषण माह की औपचारिक शुरुआत हो गई है। सितंबर माह में अलग-अलग गतिविधियों के जरिए पोषण पर जागरूकता बढ़ाई जाएगी। इस बार के पोषण माह में एनीमिया प्रबंधन पर जोर होगा।

    जागरूकता को लेकर निकाली जाएंगी रैल‍ियां

    साथ ही छह माह तक शिशु के लिए सिर्फ स्तनपान एवं इसके बाद अनुपूरक आहार की जरूरत पर भी ध्यान दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पोषण माह के दौरान कस्तूरबा बालिका विद्यालय, दिव्यांग जन विद्यालय के साथ अन्य विद्यालयों में खून की जांच कर एनीमिया की पहचान की जाएगी।

    कौशल किशोर ने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरूकता के लिए पूरे राज्य में पोषण रैली, प्रभातफेरी और साइकिल रैली निकाली जाएगी। चार सितंबर को पोषण शपथ कार्यक्रम औैर पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया जाएगा।

    गोदभराई-सुपोषण दिवस का होगा आयोजन

    सात सितंबर को सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे गोदभराई सह सुपोषण दिवस का आयोजन होगा। एक से लेकर नौ सितंबर के बीच आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा गृह भ्रमण भी किया जाएगा।

    इसी क्रम में 20 से लेकर 30 सितंबर के बीच विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान मेरी माटी, मेरा देश अभियान, एनीमिया प्रबंधन पर परीक्षण, उपचार,परामर्श और चर्चा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में राज्य नोडल रिफत अंसारी, मंत्रेश्वर झा, डा. मनोज, डा. चंदा के साथ पिरामल, यूनिसेफ, प्रथम, पीसीआइ के साथ सीफार के राज्य स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

    comedy show banner
    comedy show banner