पटना में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस को धक्का देकर जमीन पर गिराया, घर के गेट के सामने पैर पकड़कर घसीटा
एग्जीबिशन रोड में भाई-बहन के बीच झगड़ा सुलझाने गए पुलिस जवान पर हमला कर दिया गया। एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। गेट के सामने घसीट दिया। माजरा देख जवान ने डायल 112 की टीम ने वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया। इसके बाद गांधी मैदान कोतवाली और कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में भाई-बहन के बीच झगड़ा हो गया। पिता ने विवाद बढ़ता देख डायल 112 की टीम को बुला लिया। पुलिस के पहुंचते ही पीड़ित के पुत्र ने पुलिस पर हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। गेट के सामने घसीट दिया।
पुलिसकर्मी का चश्मा तोड़ दिया। यह देख डायल 112 की टीम ने वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया। इसके बाद गांधी मैदान, कोतवाली और कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपित को गांधी मैदान थाना लाया गया। गांधी मैदान थानेदार ने बताया कि स्वजन बता रहे हैं कि कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उसका कब से ओर कहां उपचार चल रहा है? इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा जाएगी।
रविवार की दोपहर डायल 112 को सूचना मिली कि एग्जीबिशन रोड स्थित एक कॉप्लेक्स के बाहर भाई-बहन के बीच झगड़ा हो रहा है। विवाद बढ़ते देख पिता ने ही पुलिस को फोन किया था। डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मी जैसे ही विवाद को सुलझाने के लिए युवक के करीब पहुंचे, वह उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए जमीन पर पटक दिया।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।