Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना में झगड़ा सुलझाने गई पुलिस को धक्का देकर जमीन पर गिराया, घर के गेट के सामने पैर पकड़कर घसीटा

    Updated: Mon, 30 Jun 2025 01:53 PM (IST)

    एग्जीबिशन रोड में भाई-बहन के बीच झगड़ा सुलझाने गए पुलिस जवान पर हमला कर दिया गया। एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। गेट के सामने घसीट दिया। माजरा देख जवान ने डायल 112 की टीम ने वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया। इसके बाद गांधी मैदान कोतवाली और कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंची।

    Hero Image
    पटना में भाई-बहन के बीच झगड़ा सुलझाने गई पुलिस पर हमला किया गया। सांकेतिक तस्वीर।

    जागरण संवाददाता, पटना। गांधी मैदान थाना क्षेत्र के एग्जीबिशन रोड में भाई-बहन के बीच झगड़ा हो गया। पिता ने विवाद बढ़ता देख डायल 112 की टीम को बुला लिया। पुलिस के पहुंचते ही पीड़ित के पुत्र ने पुलिस पर हमला कर दिया। एक पुलिसकर्मी को धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया। गेट के सामने घसीट दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पुलिसकर्मी का चश्मा तोड़ दिया। यह देख डायल 112 की टीम ने वायरलेस पर मैसेज फ्लैश किया। इसके बाद गांधी मैदान, कोतवाली और कदमकुआं थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोपित को गांधी मैदान थाना लाया गया। गांधी मैदान थानेदार ने बताया कि स्वजन बता रहे हैं कि कुछ दिनों से वह मानसिक रूप से स्वस्थ नहीं है। उसका कब से ओर कहां उपचार चल रहा है? इसकी जांच की जा रही है। जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जा जाएगी।

    रविवार की दोपहर डायल 112 को सूचना मिली कि एग्जीबिशन रोड स्थित एक कॉप्लेक्स के बाहर भाई-बहन के बीच झगड़ा हो रहा है। विवाद बढ़ते देख पिता ने ही पुलिस को फोन किया था। डायल 112 की गाड़ी मौके पर पहुंची। गाड़ी से उतरकर पुलिसकर्मी जैसे ही विवाद को सुलझाने के लिए युवक के करीब पहुंचे, वह उनके साथ धक्का मुक्की करते हुए जमीन पर पटक दिया।