पटना के इनकम टैक्स गोलंबर पर धू-धू कर जली पुलिस की गाड़ी
गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी में लदे जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन दल पहुंचा और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।

डिजिटल डेस्क, पटना। पटना के व्यस्त चौराहों में से एक इनकम टैक्स गोलंबर पर गुरुवार की दोपहर उस समय अफरातफरी मच गई जब अचानक बिहार पुलिस की QRT की एक चारपहिया गाड़ी में आग लग गई। तेज धूप और ट्रैफिक के बीच धू-धू कर जलती गाड़ी को देख सड़क पर लोगों की भीड़ जुट गई।
गनीमत रही कि समय रहते ड्राइवर ने सूझबूझ दिखाई और गाड़ी में लदे जरूरी सामान को सुरक्षित बाहर निकाल लिया, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर अग्निशमन दल पहुंचा और कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया गया। हालांकि तब तक गाड़ी पूरी तरह जल चुकी थी।
घटना के बाद कुछ ही देर में इनकम टैक्स गोलंबर पर भारी जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग गाड़ी से उतरकर मंजर देखने लगे। कई राहगीर मोबाइल से वीडियो बनाते नजर आए। फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस और ट्रैफिक विभाग की टीम ने चौराहे पर ट्रैफिक को कंट्रोल किया। जल चुकी गाड़ी को हटाने की प्रक्रिया चल रही है।
गनीमत की बात रही की इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ। आग कैसे लगी फिलहाल पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम इसकी जांच कर रहे हैं हालांकि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की संभावना जताई जा रही है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।