Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'ये चर्चित वारदात की आरोपित है...', जब पटना में सोनम रघुवंशी को पहचान नहीं पाई पुलिस

    Updated: Wed, 11 Jun 2025 12:36 PM (IST)

    सोमवार की देर रात मेघालय पुलिस फुलवारीशरीफ थाने में पहुंची। ओडी पदाधिकारी को भी नहीं मालूम था कि जिस आरोपित को साथ लेकर मेघालय पुलिस पहुंची हैं वह चर्चित मामला है। मेघालय पुलिस के जवान को बताना पड़ा कि हमारे साथ चर्चिक वारदात की आरोपित है। इस बीच मीडिया कर्मी भी जुट गए।

    Hero Image
    पटना के फुलवारीशरीफ थाने में सोनम रघुवंशी। जागरण।

    संवाद सूत्र,जागरण, फुलवारी शरीफ (पटना)। सोनम को साथ लेकर सोमवार की देर रात मेघालय पुलिस फुलवारीशरीफ थाने में पहुंची। तब वहां मौजूद ओडी पदाधिकारी को भी नहीं मालूम था कि जिस आरोपित को साथ लेकर मेघालय पुलिस पहुंची हैं, वह चर्चित मामला है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    थानाध्यक्ष को भी नहीं दी जानकारी

    उन्हें अनुसंधान कक्ष में बैठने को कहा और इस बात की जानकारी थानाध्यक्ष को भी नहीं दी। जब वहां मीडिया की भीड़ जमा हो गई, तब पुलिस अधिकारी को सूचना मिली कि सोनम को लेकर पुलिस फुलवारीशरीफ थाना पहुंच गई है।

    मेरे साथ एक चर्चित वारदात की आरोपित है...

    फिर डीएसपी फुलवारी शरीफ थाना पहुंचे। सूत्रों की मानें तो थाना पहुंचते ही मेघालय पुलिस ने अपना परिचय दिया। बोल कि मेरे साथ एक चर्चित वारदात की आरोपित है। हम लोग यात्रा से थक गए हैं। हम लोगों का पटना एयरपोर्ट से कोलकाता वाय गुवाहाटी की फ्लाइट है।

    बाद में सीधे अनुसंधान कक्ष में भेज दिया गया

    यहां कुछ देर आराम करना है। इसके बाद उन्हें सीधे अनुसंधान कक्ष में भेज दिया गया। मीडियाकर्मियों के पहुंचने के बाद थाना पुलिस सतर्क हुई और सभी को बाहर रोका गया। एयरपोर्ट तक पहुंचने में देर न हो इसके लिए रेलवे गुमटी के पास पुलिस बल को तैनात किया गया था।


    गाजीपुर से बक्सर होते हुए पटना लाया गया

    बता दें कि रात में थाने में बितान के बाद मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड की आरोपित पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार कर ट्रांजिट रिमांड पर लेकर मंगलवार की शाम पटना एयरपोर्ट से कोलकाता वाया गुवाहाटी से शिलांग ले जाया गया। मेघालय पुलिस की टीम सोनम को एक सफेद रंग की निजी कार में सवार कर गाजीपुर से बक्सर होते हुए पटना पहुंची। 

    चार सदस्यीय टीम सोनम को लेकर आई

    गौरतलब है कि ट्रांजिट रिमांड मिलने के मेघालय की चार सदस्यीय टीम सोनम को सड़क मार्ग होते हुए बक्सर से पटना लाई थी। रात करीब दो बजे पुलिस उसे लेकर बक्सर के आदर्श नगर थाने में पहुंची। वहां करीब 15 मिनट रुकना हुआ। रास्ते में सुरक्षा नहीं मिलने की वजह से सफर 15 मिनट के लिए रोका गया था। 

    यह भी पढ़ें

    छह घंटे तक पटना के थाने में डरी-सहमी रही सोनम रघुवंशी, सिर दर्द बोलकर कुछ भी खाने से किया मना