Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सिपाही पर लगा दुष्कर्म का आरोप, जब विवाह रुकवाने आरोपी के गांव पहुंची पुलिस तो रह गई दंग; ये है पूरा मामला

    Updated: Mon, 29 Apr 2024 12:20 PM (IST)

    दुष्कर्म के आरोपित सिपाही के घर पुलिस शादी रुकवाने के लिए पहुंची थी। वहां पुलिस सच्चाई जान कर चौंक गई। दरअसल सिपाही पहले से ही शादी शुदा था। महिला सिपाही ने आरोप लगाया था कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। महिला सिपाही को जानकारी मिली कि 18 अप्रैल को सुजीत का तिलक समारोह और 26 अप्रैल को उसकी शादी है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। बुद्धा कालोनी थाने की पुलिस जब दुष्कर्म के आरोपित सिपाही के गया के कोंच स्थित उसके घर उसका विवाह रुकवाने पहुंची तो सच्चाई जान कर चौंक गई।

    जिस महिला सिपाही ने उसके विरुद्ध प्राथमिकी कराई थी, उसने बताया था कि 26 अप्रैल को आरोपित की शादी होने वाली है, परंतु उसके घर पर विवाह जैसा माहौल नहीं दिखा। वह घर पर नहीं था। स्वजन बोले कि सुजीत की शादी एक वर्ष पहले ही हो चुकी है। उसकी पत्नी ने बताया कि 23 अप्रैल को पति छुट्टी लेकर आए थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुजीत कुमार पर दुष्कर्म का आरोप

    साथ में घूमे-फिरे और अभी किसी काम से बाहर गए हैं। थानेदार सदानंद साह ने बताया कि सुजीत के सामने आने पर ही सच्चाई का पता चल पाएगा। दरअसल, सुपौल जिले की 25 वर्षीय महिला सिपाही, जो अभी पटना जिला बल में कार्यरत है। उसने गया जिला निवासी सिपाही सुजीत कुमार पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था।

    सुजीत भी पटना जिला बल में सेवारत है। उसकी तैनाती बाढ़ अनुमंडल क्षेत्र में है। महिला सिपाही का आरोप है कि सुजीत ने शादी का झांसा देकर दो वर्षों तक उसका शारीरिक शोषण किया। दोनों पति-पत्नी की तरह साथ रहते हैं।

    सुजीत से आखिरी बार 17 अप्रैल को हुई बात

    महिला सिपाही को जानकारी मिली कि 18 अप्रैल को सुजीत का तिलक समारोह और 26 अप्रैल को उसकी शादी है। सुजीत से आखिरी बार उसकी बात 17 अप्रैल को हुई थी। तब 24 अप्रैल को उसने बुद्धा कालोनी थाने में प्राथमिकी कराई।

    मामले की गंभीरता को देखते हुए बुद्धा कालोनी थाने की एक टीम गया स्थित सुजीत के घर पहुंची, तब सच का पता चला। वहीं, बाढ़ थाने से संपर्क करने पर मालूम हुआ कि सुजीत छुट्टी पर है।

    वहां की पुलिस ने जब सुजीत से बात की तो उसने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को निराधार बताया और कहा कि छुट्टी से लौटने के बाद अपना पक्ष रखेगा।

    यह भी पढ़ें-

    Shambhavi Choudhary : 'शादी के खिलाफ था...', बेटे-बहू के बारे में क्या बोले पूर्व IPS? शांभवी पर दिया ये रिएक्शन

    मेरे पिता और भाई को फांसी दो... प्रेमिका के सामने प्रेमी की बेदर्दी से हत्‍या, लड़की के घरवालों ने फाड़ दिया पेट