पटना के 2 नामी बदमाश गिरफ्तार, पूरे इलाके में था आतंक; पास से हथियार और गोली के अलावा नशीला पदार्थ भी बरामद
दानापुर पुलिस ने सीसीए के तहत कार्रवाई करते हुए पूर्व में इनामी रहे दिलीप उर्फ पांडेय और उसके भाई मंजय राय को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके घर पर छापामारी कर एक कार्बाइन जैसा दिखने वाला कट्टा एक गोली 19 बोतल शराब और 10 पुड़िया स्मैक बरामद किया। दिलीप के खिलाफ 13 और मंजय के खिलाफ 8 आपराधिक मामले दर्ज हैं।

संवाद सहयोगी, दानापुर। सीसीए के तहत कार्रवाई में जुटी दानापुर पुलिस ने बेलआउट अपराधियों के सत्यापन के दौरान पूर्व में इनामी रहे दिलीप उर्फ पांडेय व उसके भाई को गिरफ्तार किया है। देर रात पुलिस ने सगुना गांधीमूर्ति नदीपर स्थित उसके घर में छापामारी कर पकड़ा।
मौके पर पुलिस ने अपराधी के पास से एक कार्बाइन जैसा दिखने वाला कट्टा, एक गोली, 19 बोतल शराब एवं 10 पुड़िया स्मैक बरामद किया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया। एएसपी भानू प्रताप सिंह ने बताया कि बेलआउट अपराधियों के सत्यापन को लेकर कार्रवाई की जा रही थी।
एक के खिलाफ 8 मामले दर्ज
- इसी क्रम में कार्रवाई करते हुए दानापुर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के सगुना गांधी मूर्ति के नदीपर निवासी दिलीप उर्फ पांडेय एवं उसके भाई मंजय राय को गिरफ्तार किया।
- दिलीप उर्फ पांडेय के विरुद्ध दानापुर थाना में 13 व रूपसपुर थाना में दो आपराधिक मामले दर्ज है। वहीं, मंजय के विरुद्ध दानापुर थाना में आठ आपराधिक मामले दर्ज है।
- एएसपी ने बताया कि दिलीप उर्फ पांडेय पूर्व में 25 हजार का इनामी अपराधी रह चुका है, जिसे पूर्व में भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। इसके विरूद्ध सीसीए की कार्रवाई की तैयारी चल रही थी।
पांच हजार का इनामी दुष्कर्म का आरोपित गिरफ्तार
वहीं गोपालगंज जिले में भी पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। दरअसल, गोपालगंज में बैकुंठपुर थाने की पुलिस को ने छापामारी कर पांच हजार के इनामी दुष्कर्म के आरोपित को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपी थाना क्षेत्र के सिसई गांव का मुन्ना हुसैन है। थानाध्यक्ष राजीव रंजन कुमार सिंह ने बताया कि 18 अगस्त को मुन्ना हुसैन को आरोपित करते हुए प्राथमिकी कराई गई थी।
कांड दर्ज होने के बाद से ही पुलिस को तलाश थी गिरफ्तारी को लेकर पहले भी कई बार छापेमारी हो चुकी थी। इस दौरान आरोपित की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा पांच हजार रुपये के इनाम की घोषणा की गई थी। इसके बाद थानाध्यक्ष के नेतृत्व में इनामी आरोपित के गिरफ्तारी को लेकर पुलिस टीम का गठन किया गया था।
टीम ने आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। गठित टीम में एएसआइ सुशीला सिन्हा, एएसआई अशरफ अली सहित अन्य पुलिस बल शामिल थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित को शनिवार के दिन न्यायालय भेज दिया गया।
यह भी पढ़ें-
गोलियों की गूंज से दहला दानापुर, घायल छावनी परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष की मौत; इलाके में तनाव
डायल 112 के रिस्पांस टाइम को घटाने की तैयारी में बिहार सरकार, महज इतने मिनट में मिलेगी मदद
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।