Punjab National Bank: 3 साल से इनएक्टिव बैंक अकाउंट्स को 20 जुलाई से बंद कर देगा पीएनबी, जानिए पूरी डिटेल
पंजाब नेशनल बैंक उन खातों को बंद करने जा रहा है जिनमें तीन साल से कोई लेनदेन नहीं हुआ है और कोई राशि नहीं है। बैंक का कहना है कि यह कदम खातों के दुरुपयोग को रोकने के लिए है। खाताधारकों को 19 जुलाई तक केवाईसी जमा करके खातों को सक्रिय करने का अवसर दिया जा रहा है अन्यथा 20 जुलाई के बाद खाते बंद कर दिए जाएंगे।

जागरण संवाददाता, पटना। पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) ने तीन वर्षों से ग्राहकों की ओर से किसी प्रकार का परिचालन नहीं होने तथा इन खातों में कोई भी राशि शेष नहीं होने वाले खातों को बंद करने का निर्णय लिया है।
बैंक की ओर से बताया गया है कि यह सुनिश्चित करने के लिए कि इन खातों का दुरुपयोग न हो और इसमें निहित जोखिमों को रोकने के लिए बैंक ने खाता को बंद करने का निर्णय लिया है।
यही वजह है कि ऐसे खाताधारक 30 अप्रैल 2025 तक खातों में तीन वर्षों से अधिक समय तक के लिए कोई लेनदेन या परिचालन नहीं किया गया है और इनमें कोई राशि शेष नहीं है या शून्य है वे अपने शाखाओं में जाकर नए केवाइसी देकर सक्रिय करवा लें।
ऐसा न करने पर, ऐसे खाते बिना किसी अतिरिक्त सूचना के एक महीने बाद बंद कर दिए जाएंगे। ऐसे ग्राहक 19 जुलाई तक या इससे पहले संबंधित शाखाओं में जाकर केवाइसी की प्रक्रिया पूरा कराएंगे।
इससे बिना किसी व्यवधान के अपने बैंकिंग सेवाओं का लाभ लेंगे। 20 जुलाई का या इसके बाद यह खाता पूरी तरह बंद हो जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।