Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: PMCH में बन रहे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल को लेकर बड़ा अपडेट, मई में शुरू हो सकता है इलाज

    Updated: Fri, 11 Apr 2025 12:13 PM (IST)

    पीएमसीएच में बन रहा सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल अभी शुरू नहीं हो पाया है। 200 करोड़ की लागत से बन रहे इस अस्पताल में 200 बेड अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर इमरजेंसी सीटी स्कैन और एमआरआइ की सुविधा होगी। सात मंजिला भवन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है लेकिन आंतरिक कार्य और चिकित्सा उपकरणों की स्थापना में देरी हो रही है। उम्मीद है कि दो महीने में यह अस्पताल शुरू हो जाएगा।

    Hero Image
    पीएमसीएच में बन रहे सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल में जल्द शुरू होगा इलाज

    जागरण संवाददाता, पटना। राज्य के प्रमुख सरकारी अस्पताल पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल (पीएमसीएच) में बन रहे सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के शुरू होने में अभी इंतजार करना होगा। यह सुविधा प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के तहत मिलनी है। इसमें 200 बेड पर उपचार की भी सुविधा होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में मिलेंगी ये सुविधाएं

    इसमें इमरजेंसी में सीटी स्कैन के साथ-साथ मुफ्त एमआरआइ की सुविधा रहेगी। सात मंजिला भवन में चार मंजिल का काम पूरा हो चुका है। इसमें तीन कमरा सुरक्षित कर उपकरण भी सुरक्षित रखे जा रहे हैं। निर्माण एजेंसी को 30 मई तक का डेडलाइन दिया गया है।

    सात मंजिला भवन का स्ट्रक्चर तैयार हो चुका है, लेकिन इसके आंतरिक कार्य के साथ-साथ चिकित्सकीय उपयोग के लिए अन्य आवश्यक कार्य में विलंब देखी जा रही है। इसको अंतिम रूप देने में अभी दो महीने लगने की उम्मीद है।

    इस भवन में अत्याधुनिक ऑपरेशन थिएटर छह, इमरजेंसी, सीटी स्कैन-एमआरआइ की भी सुविधा होगी। इसमें न्यू नेटोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, एंडोक्राइनोलॉजी, न्यूरोलॉजी, हेमेटोलॉजी विभाग सहित आठ विभाग कार्य करेंगे।

    वर्ष 2019 में हुआ था शिलान्यास, तैयारी की जल्दबाजी

    प्रधानमंत्री जन सुरक्षा योजना के फेज फोर के तहत पटना विवि से हस्तानांतरित भूमि को मिलाकर बनाया जा रहा है। इसका कार्य आरंभ वर्ष 2019 में हुआ था, वर्ष 2023 में निर्माण होना था। कोविड व रास्ता व आवश्यक उपकरणों के कारण विलंब हुआ।

    जगह के अभाव में नहीं रिसीव हो रही मशीन

    सुपर स्पेशलिटी भवन में करीब 70 करोड़ के उपकरण लगने हैं। मशीन के ऑर्डर प्लेस हो जाने के कारण आपूर्तिकर्ता उपकरणों को देने को तैयार है, लेकिन जगह के अभाव के कारण उपकरण रिसीव नहीं किए जा रहे हैं। अभी भवन का आंतरिक कार्य काफी अधूरा है, इसके अतिरिक्त आक्सीजन पाइपलाइन व फायर संबंधित कार्य अधूरे हैं।

    सीपीडब्ल्यूडी से लगातार दिया जा रहा अल्टीमेटम

    पीएमसीएच प्राचार्य डॉ. विद्यापति चौधरी ने बताया कि आइजीआइसी भवन के बगल में बन रहे सुपरस्पेशलिटी भवन को तैयार करने के लिए निर्माण एजेंसी सीपीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को लगातार अल्टीमेटम दिया जा रहा है।

    इस बार 30 मई तक तैयार करने का आश्वासन दिया है, अब देखना होगा कि तय समय में यह हैंडओवर होता है या नहीं।

    ये भी पढ़ें

    Bihar News: दक्षिण बिहार के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द खुलेगा एक और होम्योपैथिक कॉलेज-अस्पताल

    Bihar News: बिहार के शहरी गरीबों को भी मिलेगा पक्का मकान, पहले चरण में खर्च होंगे 4148 करोड़ रुपये