Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi : प्रधानमंत्री मोदी ने देर रात पटना के पुराने मित्र को लगाया फोन, बोले- वहां आने पर आपसे जरूर मिलूंगा

    By Arun AsheshEdited By: Prateek Jain
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 07:00 PM (IST)

    Bihar News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार मिश्र से फोन पर लंबी बातचीत के दौरान भरोसा दिया कि अगली पटना यात्रा में वे (प्रधानमंत्री) उनसे जरूर मिलेंगे। उन्होंने अक्टूबर 2013 के गांधी मैदान बम विस्फोट को भी याद किया। बताया कि विस्फोट में घायल एक नौजवान से मिलने भी गए थे। दुर्भाग्यवश उस नौजवान की मृत्यु हो गई थी।

    Hero Image
    PM नरेंद्र मोदी ने बिहार के वरिष्ठ पत्रकार से फोन पर की बातचीत, पटना आने पर मिलने का दिया भरोसा

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वरिष्ठ पत्रकार लव कुमार मिश्र से फोन पर लंबी बातचीत के दौरान भरोसा दिया कि अगली पटना यात्रा में वे (प्रधानमंत्री) उनसे जरूर मिलेंगे।

    उन्होंने अक्टूबर 2013 के गांधी मैदान बम विस्फोट को भी याद किया। बताया कि विस्फोट में घायल एक नौजवान से मिलने भी गए थे। दुर्भाग्यवश उस नौजवान की मृत्यु हो गई थी। मिश्र इन दिनों पटना के कंकड़बाग में रहते हैं। करीब 40 वर्षों की सक्रिय सेवा के बाद इस समय स्वतंत्र लेखन कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबे समय तक अहमदाबाद में रहे हैं मिश्र

    मोदी और मिश्र के बीच की पहली मुलाकात नब्बे के दशक में हुई थी, जब नरेंद्र मोदी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक थे। सेवाकाल में लव कुमार मिश्र कई राज्यों की राजधानी में रहे। वह अहमदाबाद में भी लंबे समय तक रहे।

    उन्होंने स्वीकार किया कि मोदी के साथ उनके मित्रवत संबंध रहे हैं, लेकिन शुक्रवार की रात करीब पौने 10 बजे प्रधानमंत्री कार्यालय से फोन आया तो एकबारगी उन्हें विश्वास नहीं हुआ।

    पीएम मोदी बोले- अब बातचीत होती रहेगी

    सामान्य अभिवादन के बाद प्रधानमंत्री ने अपनी बातचीत की शुरुआत इस तरह की- मेरे लिए सूरज आज पश्चिम में उगा है। आपका नम्बर मिल गया है। अब बातचीत होती रहेगी। अगली बार पटना आऊंगा तो आपसे जरूर मिलूंगा।

    मिश्र के मुताबिक, प्रधानमंत्री से शनिवार की रात भी उनकी संक्षिप्त बातचीत हुई। उन्होंने कहा- मैं तो कल्पना भी नहीं कर सकता था कि मेरे परम मित्र मुझ दीनहीन सुदामा से यूं दिल खोलकर बातचीत करेंगे।

    यह भी पढ़ें - Video : ...और मुखिया जी ने खा ली बर्दाश्त वाली गोली, छठ के मौके पर पवन सिंह के गाने पर सजी नर्तकी की महफिल; ठुमके देख मुस्कुराते रहे नेताजी

    यह भी पढ़ें - 'उन्हें सिर्फ फरमान जारी करना आता है...', KK Pathak पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव; इस बात पर DM को मिला दिया फोन