Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'उन्हें सिर्फ फरमान जारी करना आता है...', KK Pathak पर भड़के जाप सुप्रीमो पप्पू यादव; इस बात पर DM को मिला दिया फोन

    By Rajeev ChoudharyEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 04:57 PM (IST)

    बिहार में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक अपने सख्त रवैये के लिए पहचाने जाते हैं। हालांकि अब वह जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव के निशाने पर हैं। पप्पू यादव ने स्पष्ट शब्दों में कह दिया है कि केके पाठक को सिर्फ और सिर्फ फरमान जारी करने आते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार में शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है।

    Hero Image
    केके पाठक पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का निशाना (फाइल फोटो)

    संवाद सूत्र, मनसाही (कटिहार)। Pappu Yadav On KK Pathak जन अधिकार पार्टी के सुप्रीमो सह पूर्व सांसद पप्पू यादव सोमवार को मनसाही के फुलहरा स्थित अपने ननिहाल पहुंचे। ननिहाल में पूर्व सांसद ने छठ का प्रसाद ग्रहण किया। स्थानीय लोगों द्वारा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फुलहारा गोरगामा की समस्या की ओर पूर्व सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व सांसद ने कहा कि शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक सिर्फ फरमान जारी करते हैं। शिक्षा व्यवस्था पूरी तरह बदहाल है। सरकारी विद्यालयों में संसाधन की कमी है, लेकिन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

    जिलाधिकारी को मिला दिया फोन

    उन्होंने इस संबंध में जिलाधिकारी से फोन पर बात की। स्थानीय ग्रामीणों ने अपनी समस्या की ओर भी पूर्व सांसद का ध्यान आकृष्ट कराया।

    इस मौके पर उन्होंने कहा कि वन नेशन वन एजुकेशन की अपनी मांग पर अडिग हैं। इस अवसर पर राजद नेता दीपक निराला, नागेंद्र निराला, अमित भारती उर्फ बड्डू यादव, उज्ज्वल यादव, पप्पू पासवान, सुमन यादव, पूर्व प्रमुख सुनील भारती, जाप के जिलाध्यक्ष सोनू अफजल, नय्यर आलम, चंदन यादव आदि मौजूद थे।

    ये भी पढ़ें- Sand Mining In Bihar: बिहार के इस जिले में होगी 32 बालू घाटों की नीलामी, निकलेगा 200 करोड़ से ज्यादा का टेंडर; यहां जानें पूरी डिटेल

    ये भी पढ़ें- बिहार शिक्षा विभाग का बड़ा फैसला, पेंशन व तय वेतनमान लेने वाले विश्वविद्यालय अफसरों पर दर्ज होगी FIR; इन 4 यूनिवर्सिटी से मांगा जवाब