Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sand Mining In Bihar: बिहार के इस जिले में होगी 32 बालू घाटों की नीलामी, निकलेगा 200 करोड़ से ज्यादा का टेंडर; यहां जानें पूरी डिटेल

    By dharmendra kumar singhEdited By: Rajat Mourya
    Updated: Mon, 20 Nov 2023 04:21 PM (IST)

    Sand Mining In Bihar बिहार के भोजपुर जिले में 32 बालू घाटों की नीलामी की जाएगी। 22 नवंबर से इसके लिए आवेदन जमा होंगे। 200 करोड़ के टेंडर के लिए 28 नवंबर तक ऑनलाइन कागजात जमा किए जा सकते हैं। पहली बार सोन के 27 और गंगा के पांच घाटों का टेंडर निकलेगा। कागजातों की जांच चार दिसंबर तक की जाएगी।

    Hero Image
    बिहार के इस जिले में होगी 32 बालू घाटों की नीलामी, निकलेगा 200 करोड़ से ज्यादा का टेंडर

    जागरण संवाददाता, आरा। Bhojpur Sand Mining भोजपुर जिले में नए सिरे से बनाए गए 32 बालू घाटों की नीलामी के लिए बुधवार 22 नवंबर से दस्तावेज डाउनलोड होने की प्रक्रिया शुरू होने के साथ आवेदन जमा होने का कार्य शुरू हो जाएगा।बिहार बालू खनन नीति 2009 (संशोधित) के तहत अगले पांच वर्षों के लिए नीलाम हो रहे इन घाटों को लेने के लिए आवेदन जमा होने का कार्य 28 नवंबर तक चलेगा। इसके बाद कागजातों की जांच चार दिसंबर तक की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छह दिसंबर को लगभग आधे बालू घाटों की और आधे बालू घाटों की सात दिसंबर को नीलामी की जाएगी। नीलामी से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी भोजपुर जिले के वेबसाइट पर एक सप्ताह पहले ही जारी कर दी गई थी। इन सभी बालू घाटों की न्यूनतम नीलामी राशि लगभग दो अरब नौ करोड़ रुपये रखी गई है। सबसे कम एक घाट का 1.62 करोड़ और सबसे अधिक 8.91 करोड़ रुपये नीलामी की राशि तय की गई है।

    डाक के दौरान इस राशि के और बढ़ने की संभावनाएं व्यक्त की गई हैं। मालूम हो जिले में इसके पहले 34 बालू घाटों की नीलामी हो चुकी है। इस तरह जिले में अब कुल घाटों की संख्या 66 हो गई है, जिसमें 61 घाट सोन नदी में और पांच घाट गंगा नदी में है।

    दूसरी तरफ, 34 में से अब तक 21 से ज्यादा बालू घाटों के चलाने का आदेश ईसी के द्वारा मिला है। इसमें से सात बालू घाट चालू हो गए हैं। 32 नए घाटों के चालू होने से जिले में जहां रोजगार के नए अवसर बढ़ेंगे। वहीं, सरकार को भी ज्यादा मात्रा में राजस्व की प्राप्ति होगी।

    इन नए बालू घाटों की होगी नीलामी

    नीलामी होने वाले नदी की घाट संख्या 22ए, 22बी, 22सी, 26ए, 26बी, 26सी, 27ए, 27बी एवं 27सी, 29ए, 29बी, 29सी, 30ए, 30बी, 30सी, 32ए, 32बी एवं 32सी, 41ए, 41बी, 4Iसी, 42ए, 42बी, 42सी, 43ए. 43बी एवं 43सी समेत कुल 27 घाट है। वहीं गंगा नदी के चार घाट है, जिसमें तीन ए, तीन बी, चार ए, चार बी और चार सी शामिल है। ये सभी घाट लगभग 808 हेक्टेयर में फैले हुए हैं। इनसे 1.45 करोड़ घन मीटर बालू का खनन होगा।

    जिले में नए सिरे से बनाए गए 32 बालू घाटों की नीलामी के लिए 22 नवंबर से आवेदन जमा होने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, जो 28 तक चलेगी। छह और सात दिसंबर को डाक बोली जाएगी। घाटों के नीलाम होने से सरकार को राजस्व के साथ स्थानीय लोगों और वाहन मालिक समेत अन्य लोगों को रोजगार मिलेगा। - राजकुमार, डीएम, भोजपुर

    ये भी पढ़ें- Sand Mining In Bihar: बिहार के इस जिले में बालू माफिया के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े चल रहा अवैध खनन का खेल, Video Viral...

    ये भी पढ़ें- Sand Mining In Bihar: बिहार में अब बालू माफिया की खैर नहीं! नीतीश सरकार ने बना लिया प्लान, अब बस एक्शन का इंतजार