Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Sand Mining In Bihar: बिहार के इस जिले में बालू माफिया के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े चल रहा अवैध खनन का खेल, Video Viral...

    बिहार के जमुई जिले में बालू माफिया के हौसले बुलंद हैं। दिनदहाड़े बालू तस्करी का गंदा खेल खेला जा रहा है। नदी से 500 मीटर की दूरी पर पुलिस बालू तस्करी के खेल से बिल्कुल अंजान है। अब तो बालू तस्करी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। थाना अध्यक्ष ने कहा है कि जल्द ही बालू तस्करों पर कार्रवाई की जाएगी।

    By Ashish Kumar SinghEdited By: Rajat MouryaUpdated: Fri, 17 Nov 2023 04:59 PM (IST)
    Hero Image
    बिहार के इस जिले में बालू माफिया के हौसले बुलंद! दिनदहाड़े चल रहा अवैध खनन का खेल, Video Viral...

    संवाद सूत्र, गिद्धौर (जमुई)। Sand Mining In Bihar जिला प्रशासन द्वारा सख्ती व लाख कवायदों के बावजूद थाना क्षेत्र अंतर्गत उलाई नदी के इमली घाट से बालू तस्करी रुकने का नाम नहीं ले रही है। इमली घाट पर चल रहे बालू तस्करी का वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हालांकि, वायरल वीडियो की पुष्टि जागरण नहीं करता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायरल हो रहे वीडियो में साफ-साफ देखा जा सकता है कि स्थानीय बालू तस्कर उलाई नदी के इमली घाट से दो ट्रैक्टर वाहन में बालू भर कर उसके ऊपर मिट्टी डाल बालू को छुपाकर तस्करी करने में लगे हुए हैं। तस्करों का यह नायाब तरीका देख कर क्षेत्रवासी हतप्रभ हैं, जबकि गिद्धौर थाने से इमली घाट की दूरी लगभग पांच सौ मीटर की होगी। बावजूद इसके स्थानीय पुलिस प्रशासन को चल रहे बालू तस्करी की भनक तक नहीं लग पाई।

    एसआइ की हत्या कर चुके बालू माफिया

    बता दें कि तीन दिन पूर्व ही जिले के गरही थाना में कार्यरत एसआइ प्रभात रंजन की हत्या बालू तस्करों द्वारा बालू लोड ट्रैक्टर से रौंद कर कर दी गई थी। जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा जिलेभर के बालू घाटों पर चोरी-छुपे चल रहे बालू तस्करी के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए कार्रवाई शुरू की गई थी।

    पुलिस अधीक्षक द्वारा भी जिले के सभी थानाध्यक्षों को अपने-अपने क्षेत्र में बालू तस्करी पर विराम लगाने की सख्त चेतावनी दी गई थी, लेकिन थाना क्षेत्र के स्थानीय बालू तस्करों पर जिला प्रशासन के आदेश का असर होता नहीं दिख रहा है। बालू तस्कर यहां जिला प्रशासन व स्थानीय पुलिस को ठेंगा दिखा दिनदहाड़े बालू की तस्करी करने में जुटे हुए हैं।

    खेला जा रहा तस्करी का खेल

    स्थानीय लोगों की मानें तो उलाई नदी के क्षतरपुर, निचली महुली गांव के नर्सिंग ट्रेनिंग कालेज घाट, भौराटांड़ घाट, सोहजना नदी घाट में स्थानीय तस्करो द्वारा हर रोज दिन के उजाले में कई ट्रैक्टर वाहन व मजदूर लगा बालू तस्करी का खेल खेला जा रहा है। इन घाटों पर आज तक किसी प्रकार की कोई कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा नहीं की जा सकी है।

    थाना क्षेत्र में बालू तस्करी पूर्णरूप से बंद है। वायरल हो रहा वीडियो खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले बालू घाट का प्रतीत होता है। वीडियो की जांच कर तस्करों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। - बृजभूषण सिंह, थानाध्यक्ष, गिद्धौर।

    ये भी पढ़ें- Sand Mining In Bihar: बिहार में अब बालू माफिया की खैर नहीं! नीतीश सरकार ने बना लिया प्लान, अब बस एक्शन का इंतजार

    ये भी पढ़ें- Illegal Sand Mining: बिहार के इस जिले में चांदी काट रहे बालू माफिया, सरकारी खजाने में लग रही सेंध; प्रशासन ने मूंदी आंखें!