Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मां को अपशब्द कहने पर भावुक हुए PM मोदी की अपील, राजद और कांग्रेस की जवाबदेही तय करें लोग

    Updated: Tue, 02 Sep 2025 05:40 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार की जनता से राजद-कांग्रेस द्वारा उनकी मां को दी गई गाली का जवाब मांगने की अपील की। उन्होंने कहा कि बिहार में मां का सम्मान सर्वोपरि है और विपक्ष ने उनकी मां को गाली देकर बिहार की संस्कृति का अपमान किया है। उन्होंने महिलाओं से एनडीए सरकार पर आशीर्वाद बनाए रखने की अपील की।

    Hero Image
    मां को अपशब्द कहने पर भावुक हुए PM मोदी की अपील

    राज्य ब्यरो, पटना। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के लोगों से अपील की है कि वे राजद-कांग्रेस के मंच से उनकी मांग को दी गई गाली की जवाबदेही निर्धारित करें। राजद-कांग्रेस के नेता जहां भी जाएं, हर मां-बहन को मैदान में उतरकर के उनसे जवाब मांगना चाहिए। हर तरफ से एक ही आवाज आनी चाहिए- मां की गाली, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे। इज्जत पर वार, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे। आरजेडी का अत्याचार, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे। कांग्रेस का वार, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे। मां का अपमान, नहीं सहेंगे, नहीं सहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मंगलवार को पटना में आयोजित बिहार राज्य जीविका निधि साख सहयोग संघ लिमिटेड का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुभारंभ करते समयं अपने संबोधन में प्रधानमंंत्री कई बार भावुक हुए। कहा कि बिहार में मां का सम्मान सर्वोपरि रहा है। यहां नदियों की भी मां की तरह पूजा होती है। यहां के संस्कार में पली - बढ़ीं, सिया धिया, दुनिया की सीता माता हैं। मां के प्रति श्रद्धा और विश्वास बिहार की पहचान है। मां के लिए ही कहा गया है, अपने सुखल-पाकल खाके, रखली सबके भरम बचा के, उनकर रोवां जे दुखाई, त भलाई ना होई, केहू कतनो दुलारी, बाकि माई ना होई।

    उन्होंने कहा- कुछ समय पहले 100 साल की उम्र पूरी करके मेरी मां हम सबको छोड़कर चली गई। मेरी मां को राजनीति से कोई लेना देना नहीं, जिसका शरीर भी अब नहीं है, राजद- कांग्रेस के मंच से भद्दी-भद्दी गालियां दी गई।

    उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से भाषण सुन रही महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा- मैं आपके चेहरे पर देख रहा हूं, आपको भी कितना दर्द हुआ होगा। माताओं की आंख में आंसू मुझे नजर आ रहे हैं। यह बहुत ही दुख देने वाला है।, उस मां का क्या गुनाह? जिसे भद्दी गालियां सुना दी जाए।

    प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी तरह बिहार के लोगों को पीड़ा भी है। आखिर मैं भी एक बेटा हूं। जब इतनी सारी माताएं बहनें मेरे सामने हैं, तो आज मेरा मन भी, मेरा दुख आपको साझा कर रहा हूं, ताकि आपके आशीर्वाद से मैं इस पीड़ा को झेल पाऊं।

    उन्होंने राहुल गांधी की ओर इशारा करते हुए कहा- ये नामदार लोग क्या बोलते रहे? भारत माता होती क्या है? भारत माता को जो गाली देते हो, उनके लिए मोदी की मां को गाली देना तो बाएं हाथ का खेल है। प्रधानमंत्री ने महिलाओं से अपील की कि वे एनडीए सरकार पर अपना आशीर्वाद बनाए रखें। आत्मनिर्भर भारत के रास्ते पर हमें मजबूती से आगे बढ़ना है। यह काम माताओं-बहनों के आशीर्वाद के बिना पूरा नहीं हो सकता।

    मोदी ने आगे कहा, मैं 50-55 वर्षों से बिना थके देश की सेवा कर रहा हूं। मुझे जन्म देने वाली मां ने मुझे अपने दायित्वों से मुक्त कर दिया था। मां ने मुझे आशीर्वाद दिया कि बेटा जा, देश की करोड़ों माताओं की सेवा करना, देश के गरीबों की सेवा करना। हर मां लगन और तपस्या से अपने बच्चों को पालती है। बच्चों से बड़ा मां के लिए कुछ नहीं होता है। मैंने भी बचपन से अपनी मां को ऐसे ही रूप में देखा था। उन्होंने बहुत गरीबी में तकलीफें सहते हुए अपने परिवार को को पाला था। राजद-कांग्रेस के मंच से करोड़ों माताओं-बहनों को गाली दी गई है।

    पीएम ने कहा कि नामदार लोग तो सोने-चांदी का चम्मच लेकर पैदा हुए हैं। वह तो यही मानते हैं कि देश और बिहार की सत्ता इन्हें अपने खानदान की विरासत लगती है। इन्हें लगता है कुर्सी इन्हें ही मिलनी चाहिए। कोई पिछड़ा, अति-पिछड़ा आगे बढ़ जाए, ये कांग्रेस को तो कभी बर्दाश्त नहीं हुआ है। गाली देना नामदारों को अधिकार है। इसलिए आए दिन ये गालियों की झड़ी लगा देते हैं।

    मोदी ने कहा कि राजद के दौर में अपराधी बेलगाम थे हत्या, फिरौती और बलात्कार सामान्य बात थी। सरकार इन्हें संरक्षण देती थी। बिहार की माताओं-बेटियों को सबसे अधिक कष्ट उठाना पड़ता था। राजद जैसे दल कभी महिलाओं को आगे नहीं बढ़ने देना चाहते, और इसलिए ही ये महिला आरक्षण तक का पुरजोर विरोध करते रहे हैं। जब एक गरीब घर की महिला आगे बढ़ जाती है, तब भी इनकी बौखलाहट दिखती है। कांग्रेस, गरीब घर की आदिवासी बेटी, देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू जी का लगातार अपमान करती है।

    यह भी पढ़ें- 'दोनों गठबंधन के नेता एक-दूसरे को गाली देंगे', PM मोदी को अपशब्ध कहने पर PK का बड़ा बयान

    यह भी पढ़ें- Bihar Politics: जदयू-भाजपा को एक साथ लगा बड़ा झटका, 3 कद्दावर नेताओं ने थामा लालू का लालटेन