Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Lalu Yadav: 'प्रधानमंत्री जी शरमाते हैं...', PM Modi के तीखे तंज पर आया लालू यादव का जवाब

    Updated: Wed, 06 Mar 2024 11:02 PM (IST)

    प्रधानमंत्री मोदी हफ्ते भर के भीतर बुधवार को एक बार फिर बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बेतिया में जनसैलाब को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर लालू यादव के जंगलराज और परिवारवाद पर तीखा तंज कसा। पीएम मोदी ने लालू द्वारा परिवार पर उठाए गए सवाल का भी जवाब दिया। अब लालू यादव ने प्रधानमंत्री पर एक बार फिर पलटवार किया है।

    Hero Image
    PM Modi के तीखे तंज पर आया लालू यादव का जवाब। (फाइल फोटो)

    राज्य ब्यूरो, पटना। प्रधानमंत्री मोदी महज एक हफ्ते के भीतर बुधवार को एक बार फिर बिहार पहुंचे। यहां उन्होंने करोड़ों की परियोजनाओं का शिलान्यास किया। बेतिया में जनसैलाब को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने एक बार फिर लालू यादव के जंगलराज और परिवारवाद पर तीखा तंज कसा। पीएम मोदी ने लालू यादव द्वारा 'परिवार' पर उठाए गए सवाल का भी जवाब दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू यादव पर तंज कसते हुए पीएम मोदी ने कहा कि यहां (बिहार में) लालटेन की सरकार में युवाओं का जीवन दांव पर लगा दिया गया था। यहां के युवका रोजी-रोटी के लिए बाहर जाते रहे, लेकिन एक परिवार फलता-फूलता रहा। एक-एक नौकरी के लिए जमीन पर कब्जा किया गया। पीएम मोदी ने कहा कि बिहार में जंगलराज लाने वाला परिवार बिहार के युवाओं का गुनहगार है। जंगलराज के परिवार ने युवाओं से उनका भाग्य छीन लिया।

    लालू यादव ने पीएम मोदी पर क्या कहा?

    प्रधानमंत्री मोदी के तीखे तंजों पर अब लालू यादव ने जवाब दिया है। लालू प्रसाद ने अपने एक्स मीडिया पर लिखा कि प्रधानमंत्री जब-जब बिहार आते है तब-तब वो नौकरी, बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, विशेष राज्य का दर्जा इत्यादि पर बात करने में जी भर के शरमाते है।

    उन्होंने आगे लिखा कि टेलीप्रॉम्प्टर पर लिखी स्क्रिप्ट पढ़ने एवं दशकों से रटी-रटाई बातें दुहराने के क्रम में वो यह भी भूल जाते है कि भाजपा 10 साल से केंद्र में तथा 15 साल से बिहार में सत्ता में है। इससे पहले लालू प्रसाद ने पटना में एक निजी चैनल से बात करते हुए मोदी हिन्दू नहीं है बयान को वापस दोहराया।

    उन्होंने कहा कि मैंने जो भी कहा सही कहा। कोई गलत बात नहीं की। मैं मोदी का परिवार अभियान पर भी हमला बोला और कहा जो खुद को मोदी का परिवार बता रहे हैं भाजपा के उन नेताओं को उनके समर्थन में अपने बाल मुंडवा लेना चाहिए।

    यह भी पढ़ें: Bihar Politics : लालू यादव को चुभेगी पीएम मोदी की ये बात, जंगलराज-गुंडाराज को लेकर भी किया कटाक्ष

    BPSC ने इस दिन की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा को किया स्थगित, 15 को होने वाले एग्जाम पर यह है अपडेट

    ...तो यह है PM Modi का बिहार विजय का मास्टरप्लान, इस रणनीति के तहत Lalu Yadav के चौकों पर लगा रहे सिक्सर