Bihar Politics: 'मोदी-नीतीश की जोड़ी लिख रही नई पटकथा', JDU का दावा; पप्पू और पीके ने छोड़े 'शब्दबाण'
Bihar Politics बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों के बीच शब्दबाण चलाए जाने का क्रम जोर पकड़ रहा है। इसी क्रम में बीते रोज प्रदेश के दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर विपक्ष ने हमला बोला है। वहीं एनडीए में शामिल दलों के नेताओं ने पीएम मोदी और राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सराहना की है।
राज्य ब्यूरो, पटना। जदयू प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने गुरुवार को कहा कि मोदी-नीतीश की जोड़ी बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है। यह जोड़ी राज्य के सर्वांगीण विकास की नई पटकथा लिखने को पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
राज्य में डबल इंजन की सरकार परिवर्तन व प्रगति की नई लकीर खींच रही है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के मौके पर मधुबनी में आयोजित समारोह में प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री ने 13500 करोड़ रुपये की लागत से गैस, बिजली और रेलवे से जुड़ी कई महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास किया।
डबल इंजन सरकार ने खींची नई लकीर : संतोष सुमन
हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जोड़ी वाली डबल इंजन की एनडीए सरकार बिहार में परिवर्तन और प्रगति की नई लकीर खींच रही है।
वहीं, दूसरी ओर राजद द्वारा पहलगाम आतंकी हमले को स्क्रिप्टेड बताने पर डा. सुमन ने कहा कि यह न केवल शहादत का अपमान है, बल्कि देश की एकता और संवेदनशीलता पर हमला है। विपक्ष विकास की राजनीति करें, विवाद की नहीं।
नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश पूरी तरह सुरक्षित : राजेश भट्ट
लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता डा. राजेश भट्ट ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों में देश पूरी तरह से सुरक्षित है।
मधुबनी की जनसभा से उन्होंने जो कड़े संदेश आतंक के पनाहगाह बने देश को दिया है, वह दर्शाता है कि आतंक को लेकर देश के प्रधानमंत्री की सोच क्या है, आतंकी देशों के प्रति उनका रुख कैसा होगा।
डा. भट्ट ने कहा कि एनडीए की सरकार यह आश्वस्त करती है कि देश की भूमि पर कभी भी आतंक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सरकारी खर्च पर चुनाव प्रचार करने आये थे प्रधानमंत्री: भाकपा
भाकपा के राज्य सचिव रामनरेश पाण्डेय ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे से बिहार को कोई लाभ नहीं हुआ है।
वे सरकारी खर्च पर बार-बार चुनाव प्रचार करने आ रहे हैं। लेकिन बिहार की जनता विधानसभा चुनाव में भाजपा-जदयू को मौका देने वाली नहीं है।
राज्य में इस साल महागठबंधन की सरकार बनना तय है। भाकपा राज्य सचिव ने कहा प्रधानमंत्री पंचायती राज दिवस पर आए थे, लेकिन बिहार की एनडीए सरकार लगातार त्रिपंचायत प्रतिनिधियों के अधिकारों में कटौती कर रही है।
73वें संविधान संशोधन के द्वारा पंचायतों को जो अधिकार मिले हुए हैं, उसे बिहार में लागू नहीं नहीं किया गया है। राज्य में 17 वर्षों से पंचायती राज विभाग भाजपा कोटे के मंत्रियों के पास ही रहा है।
देश शोक में है और पीएम बिहार में रैली कर रहे: पप्पू
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर पूर्णिया के निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने सवाल उठाए हैं।
उन्होंने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि पूरा देश आज शोक में डूबा हुआ है और पीएम बिहार आकर रैली कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मंच पर बैठ हंसी-खुशी के माहौल में ठहाके मार कैसा शोक मना रहे हैं। पीड़ित परिवारों की असह्य पीड़ा, वेदना का आप लोगों के दिल पर कोई असर नहीं पड़ रहा।
जनता के धन से शुरू हुआ साहेब का चुनाव प्रचार: पीके
जन सुराज पार्टी (जसुपा) के सूत्रधार प्रशांत किशोर (पीके) ने गुरुवार को एक्स हैंडल पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बिहार दौरे पर कटाक्ष किया है और उनकी पुरानी घोषणाओं का स्मरण कराया है।
प्रधानमंत्री के लिए उन्होंने साहेब शब्द का उपयोग किया है। पीके ने लिखा कि “जनता के पैसों से साहेब का चुनाव प्रचार आज से शुरू हो रहा है।
जनता के सैकड़ों करोड़ रुपये आधिकारिक तौर पर साहेब की सभा के आयोजन पर खर्च किए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें
Nitish Kumar: मोदी के सामने नीतीश ने किया JDU नेताओं की ओर इशारा, बोले- इनके कारण ही RJD से जुड़ गए थे
Pahalgam Terror Attack: 'पहलगाम की घटना किसका फेलियर?', तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार पर उठाए कई सवाल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।