Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM Modi Patna Sahib : मोदी ने गुरुद्वारा में मत्था टेककर बेली रोटियां, संगत को परोसा लंगर; दौरे से सियासी हलचल तेज

    Updated: Mon, 13 May 2024 11:15 AM (IST)

    Bihar News प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार से ही बिहार में है। उन्होंने चुनाव को लेकर पटना में भव्य रोड शो किया। इसकी चर्चा देश भर में रही। पीएम मोदी के रोड शो को लेकर राजद नेताओं ने जमकर निशाना साधा था। आज पीएम मोदी अचानक पटना साहिब पहुंचे। जहां उन्होंने गुरुद्वारे में मत्था टेककर लंगर सेवा भी की। इसको लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है।

    Hero Image
    चुनाव के बीच पटना साहिब पहुंचे पीएम मोदी

    डिजिटल डेस्क, पटना। Bihar Politics In Hindi बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर मतदान जारी है। इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Patna Sahib) अचानक पटना साहिब पहुंच गए। यहां गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद उन्होंने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी चर्चा देशभर में होने लगी। गुरुद्वारे में पीएम मोदी का बिल्कुल अलग अंदाज देखने को मिला। जानकारी के मुताबिक, सुबह 9:31 बजे प्रधानमंत्री पटना साहिब गुरुद्वारा पहुंचे। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुरुद्वारा में पीएम मोदी ने मत्था टेकने के बाद लंगर सेवा की। यहां उन्होंने लंगर तैयार भी की। जिसकी तस्वीर में आप झलक देख सकते हैं। बता दें कि पीएम मोदी रविवार को पटना पहुंचे थे। यहां उन्होंने रोड शो भी किया। इस रोड शो के बाद बिहार में सियासी हलचल तेज हो गई है। 

    प्रधानमंत्री ने संगतों को परोसे खीर

    विश्व में सिखों के दूसरे बड़े तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब में सोमवार की सुबह पहुंचे प्रधानमंत्री सुरक्षा के इंतजाम के बीच दरबार साहिब में शीश नवाकर सत्कार को सेवा में बदल दिए। अपने हाथों से परसादा व दाल बना खीर की बाल्टी हाथों में लेकर पंगतों में बैठे संगतों को परोसा।

    सोमवार को दिन 9:33 बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तख्त श्री हरिमंदिर पटना साहिब पहुंचे। तख्त साहिब में प्रवेश के बाद केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, सांसद रविशंकर प्रसाद, विधान सभाध्यक्ष नंदकिशोर यादव, पटना महानगर के जिलाध्यक्ष अभिषेक चंद्रवंशी, प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही, महासचिव इंद्रजीत सिंह, कनीय उपाध्यक्ष गुरविंदर सिंह ने पीएम का स्वागत किया। बच्चों व संगतों ने जयकारे लगाए। प्रधानमंत्री ने मुस्कुराते हुए बच्चों से हाथ मिलाए और उनसे कहा कि तुम्हारी रंग की मैंने भी पगड़ी बांधी है।

    रसीद कटा लिए कड़ाह प्रसाद व यूपीआई से किया दान

    प्रधानमंत्री प्रसाद घर पहुंचकर 500 रुपये की रसीद कटाकर कड़ाह प्रसाद लिए और यूपीआई से 1000 रुपये दान किए। वे दरबार साहिब में रुमाला व कड़ाह प्रसाद चढ़ाकर मत्था टेक गुरुघर का आशीष लिए। जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह व अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई दिलीप सिंह ने पीएम का स्वागत किया।

    प्रधानमंत्री के दरबार साहिब में आने के समय रागी जत्था भाई कविंदर सिंह के कीर्तन तुम हो सब राजन के राजा...से संगत निहाल हो रही थी। उसके बाद प्रधानमंत्री दरबार साहिब में परिक्रमा कर बाहर निकल देश की उन्नति के लिए चल रहे अखंड पाठ में शामिल होकर चंवर साहिब की सेवा की।

    सत्कार को सेवा में बदल लंगर बनाने व बांटने की सेवा में जुट गए पीएम

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा के इंतजाम के बीच सत्कार को सेवा में बदलते हुए लंगर हाल पहुंचकर सेवादार की भूमिका में दाल व खीर निर्माण में सहयोग करते हुए श्रद्धाभाव से बाल्टी में खीर लेकर पंगत में बैठे संगतों को खीर परोसे।

    उसके बाद प्रधानमंत्री महिलाओं द्वारा परसादा बननेवाले स्थल पहुंचकर खुद आटा का तीन पेड़ा बनाकर बेलने के बाद उसे तवा पर डालकर परसादा बनाया। जिनकी थाली में पीएम ने लंगर परोसा वे धन्य हो गए। लंगर सेवा कर लौट रहे प्रधानमंत्री ने कड़ाह प्रसाद ग्रहण किया।

    उसके बाद वे जन्म स्थान के निशान साहिब में मत्था टेक परिक्रमा किए। लौटने के क्रम में पीएम ने संगतों का अभिवादन स्वीकार किए।

    जत्थेदार ने सिरोपा देकर सम्मानित किया व प्रबंधक समिति ने दिया स्मृति चिन्ह

    तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के अति विशिष्ट कक्ष में प्रधानमंत्री को जत्थेदार ज्ञानी बलदेव सिंह व अतिरिक्त मुख्य ग्रंथी भाई दिलीप सिंह ने पीएम को सिरोपा देकर सम्मानित कर तलवार भेंट किए।

    प्रबंधक समिति के अध्यक्ष जगजोत सिंह सोही ने गोल्डन प्लेटेट दशमेश गुरु की तस्वीर व पुस्तक, महासचिव इंद्रजीत सिंह ने तख्त साहिब का सम्मान पत्र, कनीय उपाध्यक्ष गुरुविंदर सिंह ने श्री साहिब पीएम को दिए। महिलाओं ने चादर भेंट किया।

    पीएम बोले- गुरु महाराज के जन्मस्थली में पहली बार टेका मत्था

    प्रबंधक समिति के अध्यक्ष से बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री बोले कि दशमेश गुरु महाराज की जन्मस्थली पर मत्था टेक आशीष लेने से आत्मसंतुष्टि मिली है। मैं पहली बार दसवें गुरु की जन्मस्थली में मत्था टेक आशीष लिया हूं। प्रबंधक समिति के अध्यक्ष व महासचिव ने श्री गुरु गोविंद सिंह के 2025 में आयोजित होने वाले गुरु महाराज के प्रकाश पर्व में शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया।

    तख्त साहिब पहुंचने व निकलने के दौरान अशोक राजपथ से लेकर कंगन घाट तक बैरेकेडिग के पीछे खड़े लोगों ने प्रधानमंत्री की एक झलक पाने को बेताब दिखे। चारों ओर हर हर मोदी घर घर मोदी, जय श्रीराम, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के नारे लगे।उनके जाने के बाद सड़क पर मेला सा दृश्य उमड़ पड़ा।

    तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे

    BIhar News प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज बिहार के तीन संसदीय क्षेत्र में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। हाजीपुर, वैशाली एवं सारण में जनसभा कर वे बिहार विजय के अपने संकल्प पर आगे बढ़ने का प्रयत्न करेंगे।

    अहम यह है कि वैशाली संसदीय क्षेत्र के लिए वे मुजफ्फरपुर जिले के पताही में जनसभा कर रहे हैं। ऐसे में पांचवें एवं छठे चरण में संसदीय क्षेत्र को इसका लाभ मिलेगा। प्रधानमंत्री एक साथ वैशाली एवं मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में लोजपा व भाजपा प्रत्याशी को विजयी बनाने की अपील करेंगे।

    यह भी पढ़ें-

    BPSC Jobs 2024 : शिक्षा विभाग के लिए फिर निकली बंपर भर्ती, उम्र सीमा में भी छूट; डिटेल पढ़कर तुरंत करें आवेदन

    Bihar Phase 4 Voting Live : विजय चौधरी और गिरिराज सिंह समेत इन नेताओं ने डाला वोट, 5 सीटों पर मतदान जारी