Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    PM मोदी ने उपेंद्र कुशवाहा के कान में क्या कहा? चिराग पासवान को बस देखा और एक BJP नेता का नाम लिया

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 02:53 PM (IST)

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार दौरे पर हैं जहां उन्होंने 10000 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास किया। सिवान में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्हो ...और पढ़ें

    Hero Image
    उपेंद्र कुशवाहा के कान में कुछ कहते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सामने खड़े चिराग पासवान।

    डिजिटल डेस्क, पटना/सिवान। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार के दौरे पर हैं। प्रदेश में इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले पीएम मोदी का यह दौरा काफी मायने रखता है। इसी क्रम में पीएम मोदी और उपेंद्र कुशवाहा का एक वीडियो खासा वायरल हो रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस वीडियो में पीएम मोदी मंच पर खड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और अन्य नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। इसी क्रम में वह राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के कान में कुछ कहते हुए दिखाई दे रहे हैं।

    वायरल हो रहे इस वीडियो की एक खास बता और है। वो ये कि इसमें खुद को पीएम मोदी का 'हनुमान' बताने वाले चिराग पासवान भी नजर आ रहे हैं।

    परंतु, पीएम मोदी चिराग से हाथ मिलाते नहीं दिखते हैं। बल्कि नमस्कार की मुद्रा बनाकर सामने खड़े चिराग पासवान का अभिवादन स्वीकार करते हुए जदयू के पूर्व अध्यक्ष ललन सिंह की ओर मुड़ जाते हैं।

    बिहार क्यों आए हैं पीएम मोदी?

    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार को 10000 करोड़ रुपये की सौगात देने आए हैं। उन्होंने सिवान जिले में कई योजना का शिलान्यास और उद्घाटन किया है। यहां उन्होंने एक जनसभा को भी संबोधित किया।

    सभा में उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के लिए मुझे अभी बहुत कुछ करना है। इससे साफ है कि पीएम मोदी ने आने वाले चुनावों को लेकर भी जनता को संदेश दिया है।

    बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीते 9 महीने में करीब 6 बार बिहार का दौरा कर चुके हैं। बीते साल बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनने के बाद अब तक प्रदेश के लिए केंद्र सरकार ने कई बड़े फैसले भी लिए हैं। इस साल के आम बजट में भी बिहार के लिए कई घोषणाएं की गई हैं।

    पीएम मोदी और उपेंद्र कुशवाहा का वीडियो वायरल

    बहरहाल, अब बात करते हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपेंद्र कुशवाहा के वायरल वीडियो की। इसमें साफ दिखाई देता है कि प्रधानमंत्री मोदी मंच पर खड़े मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने के बाद दूसरे नेताओं की ओर मुड़ते हैं।

    सबसे पहले वह (पीएम मोदी) खुद उपेंद्र कुशवाहा की ओर अपना हाथ बढ़ाते और मिलाते हैं, उनके कान में कुछ कहते हैं और मुस्कुराते हैं। हालांकि, कुशवाहा से कान में पीएम क्या कहते हैं, यह बात अभी सामने नहीं आई है।

    इसके बाद वह प्रदेश के उप मुख्यमंत्री विजय सिन्हा की ओर मुड़ते हैं और नमस्कार करते हैं। उनके बगल में खड़े चिराग पासवान को भी इसी तरह नमस्कार का जवाब नमस्कार करके देते हैं और फिर ललन सिंह की ओर मुड़ जाते हैं।

    क्या हैं वायरल वीडियो के मायने

    सियासी जानकारों की मानें तो पिछले कुछ दौरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच पर नेताओं से मुलाकात के दौरान अलग अंदाज में नजर आए थे। चिराग पासवान की ओर तो उन्होंने अपना प्रेम लुटाया था। पूरी गर्मजोशी के साथ अभिवादन स्वीकार किया था।

    वहीं, चिराग पासवान ने भी पीएम मोदी के पैर छूए थे तो पीएम ने चिराग को गले लगा लिया था। इस घटनाक्रम के वीडियो-फोटो भी वायरल हुए थे। परंतु, इस बार अंदाज कुछ बदला हुआ दिखाई दिया है।

    दरअसल, चिराग पासवान की पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास ने बिहार के विधानसभा चुनाव में चिराग को उतारने का फैसला किया है। चिराग के चुनाव लड़ने की चर्चा शुरू होने के बाद से ही एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं होने की अटकलों और अफवाहों का दौर भी चला है।

    ऐसे में पीएम मोदी की उपेंद्र कुशवाहा और चिराग पासवान से हुई यह मुलाकात सियासी गलियारों में संदेश देने के लिए काफी है।

    इस वीडियो के सियासी गलियारों में और भी मायने निकाले जा रहे हैं। दरअसल, अटकलें चल रही थीं कि काराकाट के बिक्रमगंज की सभा में पीएम मोदी ने मंच से उपेंद्र कुशवाहा और भाजपा नेता दिलीप जायसवाल का नाम लेकर जिक्र नहीं किया था।

    इसे लेकर अटकलें थीं कि कुशवाहा इससे परेशान चल रहे हैं। हालांकि, शुक्रवार को अपने सिवान दौरे पर आए पीएम मोदी का कुशवाहा से मुलाकात का वीडियो वायरल हुआ। इसके अलावा पीएम ने मंच से दोनों नेताओं का नाम भी लिया।

    उपेंद्र कुशवाहा को मिली थी धमकी

    बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के कार्यक्रम में जाने से पहले बीते रोज उपेंद्र कुशवाहा को जान से मारने की धमकी का मामला भी सामने आया था। कुशवाहा ने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग भी की है।

    कुशवाहा का कहना था कि उन्हें और उनके स्टाफ को कॉल करके पार्टी विशेष के खिलाफ बयानबाजी करने पर 10 दिन के अंदर जान से मारने की धमकी दी गई है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

    यह भी पढ़ें

    PM Modi Bihar Visit Live: 'पंजे और लालटेन के शिकंजे ने...', सीवान में बोले PM मोदी- मुझे तो बिहार के लिए बहुत कुछ करना है