Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उपेंद्र कुशवाहा को दी जान से मारने की धमकी, सात बार किया कॉल; पटना SSP को दी सूचना

    Updated: Fri, 20 Jun 2025 08:20 AM (IST)

    राष्ट्रीय लोक मोर्चा के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिली है। उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए पटना एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। कुशवाहा को दो मोबाइल नंबरों से लगातार धमकी भरे कॉल आए जिसमें एक विशेष पार्टी पर बोलने पर गंभीर परिणाम भुगतने की चेतावनी दी गई है।

    Hero Image
    लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने उपेंद्र कुशवाहा को दी धमकी। (जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। राष्ट्रीय लोक मोर्चा (रालोमो) के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य उपेंद्र कुशवाहा को लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर धमकी मिली है।

    सांसद ने खुद एक्स प्लेटफॉर्म पर इसकी जानकारी साझा कर पटना के एसएसपी से कार्रवाई की मांग की है। कुशवाहा ने पोस्ट में लिखा है कि रात 8:52 बजे से 9:20 के बीच मुझे लारेंस बिश्नोई गैंग के नाम पर मोबाइल नंबर 6305129156 और 9229567466 से लगातार सात धमकी भरे कॉल आए।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साथ ही मोबाइल नंबर 7569196793 से 8 बजकर 57 मिनट पर MMS/SMS के माध्यम से कहा गया कि यदि राजनीतिक रूप से एक पार्टी विशेष पर बोलते रहे तो अंजाम भुगतना पड़ेगा।

    दस दिन में खत्म कर देने जैसी बातें भी कही गई। एसएसपी पटना तत्काल संज्ञान लें और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें।

    उन्होंने आगे कहा कि लोकतांत्रिक व्यवस्था में इस तरह की धमकियां अस्वीकार्य है। इस पूरे व्यवधान को तुरंत समाप्त किए जाने की अपेक्षा है।