कानपुर की तरह सुल्तानपुर में भी रेल ट्रैक उड़ाने वाले थे आतंकी, साजिश नाकाम
बिहार के बेगूसराय में एक संदिग्ध आतंकी को गिरफ्तार किया गया है। उस पर कानपुर ब्लास्ट की तरह सुल्तानपुर में रेल ट्रैक उड़ाने की साजिश रचने का आरोप लगाया गया है।
पटना [जेएनएन]। उत्तर प्रदेश एक बार फिर बम के धमाकों से दहल उठता, अगर बिहार पुलिस को यह कामयाबी नहीं मिलती। कानपुर की तरह उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में भी रेलवे ट्रैक उड़ाने की साजिश रची गई थी। हालांकि वारदात से पहले ही साजिशकर्ता आतंकी बेगूसराय में पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस बीच गिरफ्तार आतंकी से पूछताछ के लिए नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी (एनआइए) और एंटी टेरोरिस्ट सेल (एटीएस) की टीमें बेगूसराय पहुंच गई हैं।
गिरफ्तार आतंकी खुद को यूपी के फैजाबाद का निवासी शिवम सोनी बता रहा है। उसका सत्यापन किया जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ में जुट गई हैं।
सावधान! पटना के इस अस्पताल में चलता खून का खूनी खेल, जानिए
ससुराल में छिपा था शिवम
शिवम की शादी लगभग एक साल पहले बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थानान्तर्गत खाजहांपुर गांव निवासी रामविलास सोनार की बेटी से हुई थी। वह पत्नी को कभी अपने घर लेकर नहीं गया। दो-चार महीने बीत जाने के बाद वह खुद ससुराल में रहने चला आया।
ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
गांव में शिवम ने सबको बता रखा था कि वह एक निजी संस्थान में काम करता था। उसकी नौकरी चली गई है। उससे मिलने संदिग्ध लोग आते-जाते रहते थे। उसके रहन-सहन और पहनावे को देखकर लोग अचरज में रहते थे। उसकी संदिग्ध गतिविधियों से आशंकित ग्रामीणों ने पुलिस को इसकी सूचना दी।
रेलवे ट्रैक का नक्शा मिला
पुलिस तलाशी के दौरान शिवम के कमरे से रेलवे ट्रैक के दो नक्शे मिले। इसके अलावा लगभग सौ पैकेट महंगी विदेशी सिगरेट बरामद हुई। साथ ही विभिन्न कंपनियों के दर्जनों सिम कार्ड, पासबुक, चेक आदि बरामद किए गए।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।