Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मैं विजय बोल रहा हूं... मामा की आवाज में फोन पर पहले पूछा हाल-चाल, फिर ठगों ने युवती को लगाया 15 हजार का चूना

    Updated: Tue, 21 May 2024 04:31 PM (IST)

    आजकल ऑनलाइन ठगी के वारदात बढ़ते ही जा रहे हैं। साइबर ठगों ने मामा की आवाज में भांजी को काल कर खाते में 15 हजार रुपये जमा करवा लिए। घटना 11 मई की रात आठ बजे की है लेकिन युवती के पिता ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद कदमकुआं थाने में प्राथमिकी कराई। अब पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

    Hero Image
    प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल की गई तस्वीर

    जागरण संवाददाता, पटना। साइबर ठगों ने मामा की आवाज में भांजी को काल कर खाते में 15 हजार रुपये जमा करवा लिए। घटना 11 मई की रात आठ बजे की है, लेकिन युवती के पिता ने साइबर सेल में शिकायत करने के बाद कदमकुआं थाने में प्राथमिकी कराई। थानेदार राजीव कुमार ने बताया कि आरोपित का पता लगाया जा रहा है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मूलरूप से कैमूर निवासी विजय कुमार तिवारी पश्चिमी लोहानीपुर की उपाध्याय लेन में रहते हैं। उनके साले का नाम भी विजय है। उनकी बेटी को कॉल आया और कहा गया कि मैं विजय मामा बोल रहा है। हाल-समाचार लेने के बाद कहा कि बैंक का सर्वर डाउन है।

    झांसे में लेकर उसने विजय की बेटी से यूपीआइ के माध्यम से 15 हजार रुपये अपने खाते में जमा करवा लिए। इसके बाद युवती और उनके पिता को ठगी की जानकारी हुई।

    मरीज बनकर लिए रुपये और साइबर अपराध का किया मुकदमा

    पटना के पीरबहोर थाने में एक अचंभित करने वाला मामला सामने आया है। मरीज बनकर व्यवसायी से रुपये मांगे और मददगार पर ही साइबर अपराध का मुकदमा कर दिया। पीड़ित अभिषेक कुमार केशरी ने इस बाबत प्राथमिकी कराई। थानेदार अब्दुल हलीम ने बताया कि सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

    बताया जाता है कि मखनियांकुआं निवासी अभिषेक कुमार केशरी 11 मई की शाम साढ़े पांच बजे दुकान पर बैठे थे। तभी एक युवक आया और बताया कि वह पीएमसीएच में उपचार करवा रहा है। उसके पे-फोन का स्कैनर मांगा और कहा कि उसका भाई रुपये भेजेगा, जिसके बदले में उसे नकदी चाहिए।

    अभिषेक उसकी मदद करने के लिए तैयार हो गए। उसके मोबाइल पर 14,500 रुपये आए, जिसके बदल अभिषेक ने नकदी दे दी।

    कुछ दिन बाद उन्होंने मालूम हुआ कि उस लड़के ने साइबर सेल में शिकायत की है कि अभिषेक ने उसके घर से मोबाइल चोरी कर पे-फोन के जरिये रुपये निकाल लिए। अभिषेक ने दुकान में लगे सीसीटीवी फुटेज से आरोपित की तस्वीर निकाल कर पुलिस को दी है।

    यह भी पढ़ें-

    फिर उठा बहानगा रेल हादसे का मुद्दा, अब हाई कोर्ट ने CBI को भेजा नोटिस; तीन रेल कर्मचारियों की गिरफ्तारी पर उठा सवाल

    Bihar Land registry: जमाबंदी कानून पर रोक के बाद बढ़ी चहल-पहल, इस जिले से एक दिन में 14 लाख आया राजस्व