Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    रेणु की रचना 'रसप्रिया' से उठेगा नाट्य उत्सव का पर्दा, पांच दिन एकल अभिनय से दिल जीतेंगे कलाकार

    By Akshay PandeyEdited By:
    Updated: Mon, 21 Dec 2020 09:41 AM (IST)

    रंगमार्च पटना की ओर से पांच दिवसीय सातवां अजीत गांगुली थियेटरवाला महोत्सव का आगाज 26 दिसंबर से कालिदास रंगालय में होने वाला है। 30 दिसंबर तक चलने वाले नाट्य-उत्सव में पटना की विभिन्न नाट्य-संस्था से जुड़े कलाकार अपने एकल अभिनय से दर्शकों का दिल जीतेंगे।

    Hero Image
    पटना में मंचित एक नाटक का दृश्य। जागरण आर्काइव।

    जासं, पटना: सांस्कृतिक कार्यक्रम से पुराने वर्ष का समापन होगा। रंगमार्च पटना की ओर से पांच दिवसीय सातवां अजीत गांगुली थियेटरवाला महोत्सव का आगाज 26 दिसंबर से कालिदास रंगालय में होने वाला है। 30 दिसंबर तक चलने वाले नाट्य-उत्सव में पटना की विभिन्न नाट्य-संस्था से जुड़े कलाकार अपने एकल अभिनय से दर्शकों का दिल जीतेंगे। कार्यक्रम का उद्घाटन बिहार विधान परिषद के सदस्य केदार नाथ पांडेय एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में वरिष्ठ रंगकर्मी जावेद अख्तर खां रहेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं उद्घाटन के मौके पर थियेटरवाला युवा सम्मान बुल्लु कुमार को दिया जाएगा। इसके बाद प्रयोगशाला नवादा रंगमंच के बैनर तले फणीश्वर नाथ रेणु की रचना एवं राजीव रंजन के निर्देशन में 'रसप्रिया' नाटक का मंचन किया जाएगा। नाटक में बुल्लु कुमार एकल अभिनय से दर्शक को आनंदित करेंगे। वहीं 27 दिसंबर को बयार पटना की ओर से मनोज मानव लिखित एवं निर्देशित 'मैं तमाशा' नाटक की एकल प्रस्तुति होगी। 28 दिसंबर को रंग मार्च पटना की ओर से वरिष्ठ कवि आलोक धन्वा की कविताओं पर आधारित 'जनता का आदमी' नाटक का मंचन होगा। 29 दिसंबर को डिवाइन सोशल डेवलपमेंट आर्गेनाइजेशन पटना की ओर से आशीष पाठक लिखित एवं स्वरम उपाध्याय के निर्देशन में 'पॉपकॉर्न' नाटक की प्रस्तुति की जाएगी। जन विकल्प सीतामढ़ी के बैनर तले मृत्युंजय शर्मा लिखित एवं राजन कुमार सिंह के निर्देशन में राज पटेल के एकल अभिनय के जरिए 'मैं नास्तिक हूं' के मंचन से उत्सव का समापन होगा।

    मास्क लगाकर आने पर ही मिलेगा प्रवेश

    पांच दिनों तक चलने वाले थियेटर महोत्सव में सारे नाटक का मंचन मंच पर कलाकार के एकल अभिनय के दौरान होगा। उत्सव का आनंद उठाने के लिए दर्शकों को बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। बिहार आर्ट थियेटर के संयुक्त सचिव प्रदीप गांगुली ने बताया कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए प्रेक्षागृह में एक सीट छोड़ दर्शकों को बैठने की अनुमति है। वहीं बिना मास्क का प्रवेश रंगालय में वर्जित रखा गया है। दर्शकों को स्वयं एहतियात बरतनी होगी।