Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna University: पटना यूनिवर्सिटी में आधी रात हुई जमकर बमबाजी, हिरासत में लिए गए 13 छात्र

    Updated: Sun, 27 Apr 2025 12:22 PM (IST)

    Patna University पटना यूनिवर्सिटी के दो हॉस्टलों में शनिवार की देर रात हुई बमबाजी मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार ने बताया घटना की सूचना मिली है। सम्बंधित वार्डन से विस्तृत जानकारी मांगी गई हैं। टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि देर रात की घटना है।

    Hero Image
    पटना यूनिवर्सिटी के दो हॉस्टलों के बीच बमबाजी। (जागरण)

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना यूनिवर्सिटी के दो हॉस्टल में शनिवार की देर रात हुई बमबाजी मामले में पुलिस ने छापेमारी कर 13 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

    बताया जा रहा है गुरुवार को दोनों हॉस्टल में रहने वाले छात्रों के बीच किसी बात को लेकर मारपीट हुई थी। मामला शांत हो गया था। फिर शनिवार की देर रात दोनों हॉस्टल के लड़कों के बीच बमबाजी हो गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घटना की सूचना मिलने पर पीरबहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। छापेमारी कर 13 छात्रों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

    वहीं, पटना यूनिवर्सिटी के प्रॉक्टर प्रो. मनोज कुमार ने बताया घटना की सूचना मिली है। सम्बंधित वार्डन से विस्तृत जानकारी मांगी गई हैं।

    वहीं, पुलिस की मानें तो इसमें एक हॉस्टल किसी भी छात्र को आवंटित नहीं है। जिला प्रशासन द्वारा कुछ माह पूर्व इसे सील किया गया है। टाउन डीएसपी दीक्षा ने बताया कि देर रात की घटना है। बम फोड़ने की सूचना मिली थी। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है।

    यह भी पढ़ें-

    Madhubani News: मधुबनी में बेरहमी से बहनोई की हत्या कर फेंका शव, साला गिरफ्तार; घर में मची चीख-पुकार

    'मेरठ का नीला ड्रम केस याद है?', पत्नी की पति को धमकी, कॉल रिकॉर्डिंग सुनकर दहशत में आए घरवाले

    comedy show banner
    comedy show banner