पीयू और पीपीयू में ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए मेरिट लिस्ट जारी, इस तारीख तक होंगे एडमिशन
पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी हो चुकी है जिसके तहत सोमवार से नामांकन शुरू हो गया है। पटना विश्वविद्यालय में नियमित कोर्स के लिए 1024 और वोकेशनल कोर्स के लिए 185 विद्यार्थी चयनित हैं। नामांकन की अंतिम तिथि 1 जुलाई और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में 4 जुलाई तक है।

जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय और पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट से सोमवार से नामांकन शुरू होगा।
पटना विश्वविद्यालय में स्नातक नियमित कोर्स में नामांकन के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट में कुल 1024 और वोकेशनल कोर्स में 185 विद्यार्थी शामिल हैं।
तीसरी मेरिट लिस्ट में चयनित सभी विद्यार्थियों के नामांकन के लिए काउंसलिंग और नामांकन की प्रक्रिया 30 जून से एक जुलाई 2025 के बीच पूरी कर ली जाएगी। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में भी नामांकन की प्रक्रिया चार जुलाई तक चलेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।