Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पटना यूनिवर्सिटी ने ग्रेजुएशन कोर्सेज के लिए जारी की तीसरी मेरिट लिस्ट, इस दिन से शुरू होंगे एडमिशन

    By Nalini Ranjan Edited By: Rajesh Kumar
    Updated: Sat, 28 Jun 2025 08:08 AM (IST)

    पटना विश्वविद्यालय ने स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है जिसमें 1024 नियमित और 185 वोकेशनल छात्र शामिल हैं। जूलॉजी का कटऑफ 81% रहा। चयनित छात्रों के लिए काउंसलिंग और नामांकन 30 जून से 01 जुलाई तक होगा। पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में दूसरी मेरिट लिस्ट से 10 हजार छात्रों ने नामांकन कराया है और तीसरी लिस्ट रविवार को जारी होगी।

    Hero Image
    पटना विश्वविद्यालय ने स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 के लिए तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी है। फाइल फोटो

    जागरण संवाददाता, पटना। पटना विश्वविद्यालय ने चार वर्षीय स्नातक कोर्स सत्र 2025-29 में नामांकन के लिए बुधवार को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी कर दी। इस सूची में नियमित कोर्स के 1024 और वोकेशनल कोर्स के 185 छात्र शामिल हैं। दूसरी मेरिट लिस्ट की नामांकन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद रिक्त सीटों पर नामांकन के लिए इसे जारी किया गया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, तीसरी मेरिट लिस्ट में नामांकन के लिए जूलॉजी विषय का कटऑफ 81 फीसदी और गणित का कटऑफ 75.6 फीसदी रहा। फिजिक्स विषय का कटऑफ 68.4 फीसदी, केमिस्ट्री का 71.2 फीसदी, पॉलिटिकल साइंस का 73.4 फीसदी, इतिहास का 72 फीसदी, भूगोल का 71 फीसदी और हिंदी विषय का 67.2 फीसदी रहा।

    तीसरी मेरिट लिस्ट में चयनित सभी छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए काउंसलिंग और नामांकन की प्रक्रिया 30 जून से 01 जुलाई 2025 के बीच पूरी कर ली जाएगी। जिन आवेदकों का नाम तीसरी मेरिट लिस्ट में है, वे अपने लॉगइन आईडी और पासवर्ड की मदद से अपना आवंटन पत्र देख सकते हैं।

    काउंसलिंग-प्रवेश शुल्क ऑनलाइन जमा करने के बाद छात्र आवंटन पत्र, पेमेंट स्लिप और आवेदन पत्र डाउनलोड कर लें और फिर चार पासपोर्ट साइज फोटो और सभी मूल प्रमाण पत्र (फोटोकॉपी सहित) के साथ आवंटन पत्र में बताए गए कॉलेज में समय पर पहुंचकर काउंसलिंग में भाग लें और अपना नामांकन कराएं।

    इधर, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय में दूसरी मेरिट लिस्ट से 10 हजार छात्रों ने नामांकन कराया है। छात्र कल्याण विभागाध्यक्ष प्रो राजीव रंजन ने बताया कि रविवार को तीसरी मेरिट लिस्ट जारी की जाएगी।