पटना के अजीबोगरीब चोर, कार से पहुंचते घर के बाहर; चंद मिनट में तोड़ देते फ्लैट का ताला
पटना में कार से घूमकर फ्लैटों का ताला तोड़कर आभूषण और नकद चुराने वाले गिरोह के एक बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 16 जून की रात शास्त्रीनगर के गोकुल पथ पर स्थित आरजे इंक्लेव के फ्लैट नंबर 204 का ताला तोड़कर कीमत आभूषण चोरी कर लिया गया था।

जागरण संवाददाता, पटना। शास्त्रीनगर थाने की पुलिस ने कार से घूमकर फ्लैटों का ताला तोड़कर आभूषण और नकद चुराने वाले गिरोह के एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के तानीतर निवासी प्रदुम्मन कुमार उर्फ विक्की के रूप में हुई।
घटना में इस्तेमाल कार काे भी जब्त कर लिया है। उसके पास से 2.12 लाख नकद, करीब पांच लाख के आभूषण, एक हजार का 48 और पांच सौ के 128 पुराने नोट भी मिले हैं। पूछताछ के बाद पुलिस गिरोह के तीन अन्य बदमाशों की तलाश में छापेमारी कर रही है।
बीते 16 जून की रात शास्त्रीनगर के गोकुल पथ पर स्थित आरजे इंक्लेव के फ्लैट नंबर 204 का ताला तोड़कर कीमत आभूषण चोरी कर लिया गया था। फ्लैट में रहने वाला परिवार इलाज के लिए चंडीगढ़ गया हुआ था। इसी तरह 28 जून की रात दीघा आशियाना रोड के रामनगरी माेड़ स्थित वृंदावन गार्डन अपार्टमेंट के एक फ्लैट से कीमती आभूषण और नकद चोरी की गई थी।
इस फ्लैट में भी कोई नहीं था। मामला संज्ञान में आने के बाद सिटी एसपी दीक्षा ने डीएसपी सचिवालय-2 के नेतृत्व में 11 सदस्यीय विशेष टीम का गठन किया गया। छानबीन में पता चला कि दोनों घटना में अपराध शैली एक जैसी है। दोनों घटनाओं में अपराधियों की संख्या चार थी। यह उन फ्लैट को निशाने पर लिए हैं, जिसमें रहने वाला परिवार बाहर गया हुआ था।
फ्लैट में बाहर से लगी थी कुंडी, फुटेज में मिला सुराग
घटनास्थल स्थल पर पहुंची फोरेंसिक टीम को फिंगर प्रिंट मिले। साथ ही सीसीटीवी फुटेज में चार बदमाश एक कार से आते हुए और चोरी के बाद उसी कार से जाते दिखे। फुटेज के जरिए पुलिस कार की पहचान में जुट गई। जिस दिशा में कार गई, वहां का फुटेज देखा गया। कार विक्की का निकला। इसके बाद सोमवार की देर रात पुलिस विक्की को खुसरूपुर से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर चोरी के आभूषण और नकद बरामद किया गया है।
आभूषण की कराई जा रही पहचान
सिटी एसपी दीक्षा ने बताया कि बरामद आभूषणों की पहचान गृह स्वामी से कराई जाएगी। इस गिरोह ने पूर्व में कब और कहां घटना को अंजाम दिया गया, इसके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। आरोपित का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है। सूत्रों की मानें तो बरामद हजार और पांच सौ के पुराने नोट गिरोह ने किसी बिल्डर के यहां से चोरी किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।