Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna Six Lane Bridge: बस इतना सा रह गया है इंतजार, राजेंद्र सेतु के समानांतर सिक्‍स लेन पुल निर्माण का रास्‍ता साफ

    By BHUWANESHWAR VATSYAYANEdited By: Prateek Jain
    Updated: Fri, 27 Oct 2023 05:27 PM (IST)

    Patna Six Lane Bridge मोकामा के राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का निर्माण अगले वर्ष अक्टूबर में पूरा हो जाएगा। सड़क परिवहन ए ...और पढ़ें

    Hero Image
    Patna Six Lane Bridge: राजेंद्र सेतु के समानांतर छह लेन वाले पुल का रास्‍ता साफ। (सांकेत‍िक तस्‍वीर)

    राज्य ब्यूरो, पटना। मोकामा के राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे औंटा-सिमरिया छह लेन पुल का निर्माण अगले वर्ष अक्टूबर में पूरा हो जाएगा।

    सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के समक्ष हुए प्रेजेंटेंशन में इस पुल के निर्माण के संबंध में अपडेट दिया गया है। पुल का निर्माण कार्य पिछले वर्ष यानी 2022 के फरवरी में ही पूरा किया जाना था।

    अभी तक 65 प्रतिशत निर्माण कार्य ही पूरा

    राजेंद्र सेतु के समानांतर बन रहे पुल की भौतिक प्रगति के संबंध में यह जानकारी दी गयी कि अभी तक 65.11 प्रतिशत निर्माण कार्य ही पूरा हो पाया है। एक वर्ष में 35 प्रतिशत काम किए जाने के लक्ष्य पर काम होना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अगस्त 2017 में इस पुल के निर्माण के लिए सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के साथ निर्माण कंपनी का करार हुआ था। वहीं, काम शुरू करने की तारीख 2018 में मिली थी।

    अब तक केवल 3.08 किमी ही बन पाया है पुल

    इस पुल की कुल लंबाई 8.150 किमी है। अद्यतन रिपोर्ट के अनुसार, अब तक मात्र 3.08 किमी पुल का ही निर्माण संभव हो पाया है। इसमें एप्रोच रोड शामिल नहीं है।

    रेलवे के साथ तकनीकी पेच में अटका था मामला

    पुल के निर्माण के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रेलवे के साथ तकनीकी पेच की वजह से एक छोर से निर्माण का मामला फंसा था। रेल अंडर ब्रिज का निर्माण एप्रोच रोड के तहत होना था।

    अब इसे संशोधित किया गया है। इसे रेलवे से मंजूरी मिल गयी है। अब डिजाइन पर काम होना है। यह काम तीन महीने पहले पाइप लाइन में आया है। वहीं, ट्रांसमिशन लाइन के स्थानांतरण की याेजना पर भी काम किया जाना है। इस पुल की लागत 1161 करोड़ रुपये है।

    यह भी पढ़ें - दोस्त बना जानी दुश्मन, उधारी का पैसा नहीं लौटाने पर कर दी हत्या; आरोपित के घर से मिले अहम सुराग

    यह भी पढ़ें - लालू यादव ने किसे जबरदस्ती बना दिया था सांसद? जेल से ही लगा दिया था सोनिया गांधी को फोन, खुद सुनाया पुराना वाकया