Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar News: कक्षा 1 से 8वीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का शेड्यूल जारी, 2 पालियों में होगा एग्जाम

    Updated: Wed, 30 Jul 2025 08:40 PM (IST)

    सरकारी स्कूलों में पहली से आठवीं कक्षा तक के छात्रों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। परीक्षा 10 से 15 सितंबर तक होगी जिसमें पहली और दूसरी कक्षा के छात्रों की मौखिक और तीसरी से आठवीं कक्षा के छात्रों की लिखित परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र एससीईआरटी द्वारा जारी किए जाएंगे। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी।

    Hero Image
    कक्षा एक से आठवीं तक की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी

    जागरण संवाददाता, पटना। सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे कक्षा एक से आठवीं के विद्यार्थियों की अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया गया है। स्कूलों में परीक्षा 10 से 15 सितंबर तक आयोजित होगी। कक्षा एक और दो के बच्चों की मौखिक परीक्षा ली जाएगी, जबकि कक्षा तीन से आठवीं के बच्चों की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कक्षा एक और दो के बच्चों की परीक्षा वर्ग शिक्षक लेंगे। कक्षा एक और दो के बच्चों से पूछे जाने वाले प्रश्न पत्रों को ई-शिक्षाकोष पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराया जाएगा। अर्द्धवार्षिक परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका का निर्माण एससीईआरटी की ओर जारी किया जाएगा। प्रश्न पत्र सह उत्तर पुस्तिका तीन सितंबर तक उपलब्ध कराया जाएगा।

    प्रश्न पत्र पेपर मुद्रण से पहले जिला शिक्षा पदाधिकारी की अध्यक्षता में गठित टीम इसका अवलोकन करेगी। इसके बाद प्रश्न पत्र सह उत्तरपुस्तिका मुद्रण के लिए भेजा जाएगा। अगस्त के अंतिम सप्ताह तक प्रश्न पत्र मुद्रण के लिए भेज दिया जाएगा।

    राज्य के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में 10 सितंबर से अर्द्धवार्षिक परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी। प्रथम पाली की परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक होगी। द्वितीय पाली दोपहर एक से तीन बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी।

    अर्द्धवार्षिक परीक्षा का कार्यक्रम

    परीक्षा की तिथि प्रथम पाली द्वितीय पाली
    10 सितंबर सामाजिक विज्ञान (कक्षा तीन से आठवीं के लिए) विज्ञान (कक्षा चार से आठवीं के लिए)
    11 सितंबर राष्ट्रभाषा हिंदी (कक्षा तीन से आठवीं के लिए) गणित (कक्षा तीन से आठवीं के लिए)
    12 सितंबर हिंदी, बांग्ला (कक्षा तीन से आठवीं के लिए) संस्कृत (कक्षा छह से आठवीं के लिए)
    13 सितंबर अंग्रेजी (कक्षा एक से दो के लिए) अंग्रेजी (कक्षा तीन से आठवीं के लिए)
    14 सितंबर उर्दू (कक्षा तीन से आठवीं के लिए) -
    15 सितंबर हिंदी, उर्दू, बांग्ला (कक्षा एक और दो के लिए) गणित (कक्षा एक और दो के लिए)