Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mission Admission: संत माइकल, नोट्रेडेम समेत पटना के टॉप स्‍कूलों में कराना है एडमिशन, जानिए कब आएगा फॉर्म

    By Ravi Kumar(patna) Edited By: Vyas Chandra
    Updated: Wed, 24 Dec 2025 08:51 PM (IST)

    पटना के प्रतिष्ठित स्कूलों जैसे संत माइकल और नोट्रेडेम में एडमिशन की तैयारी कर रहे अभिभावकों के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इन स्कूलों में एडमिशन फॉर्म कब ...और पढ़ें

    Hero Image

    नर्सरी, एलकेजी व कक्षा एक में होगा नामांकन। सांकेत‍िक तस्‍वीर

    जागरण संवाददाता, पटना।  राजधानी के निजी स्‍कूलों में शैक्षण‍िक सत्र 2026-27 के लिए नामांकन की प्रकिय्रा शुरू कर दी गई है।

    संत माइकल हाई स्कूल (St Michel High School) में एलकेजी में नामांकन के लिए फाॅर्म जनवरी के दूसरे सप्ताह और क्लास वन के लिएफरवरी में जारी किया जाएगा।

    एलकेजी में 120 और पहली कक्षा में 90 सीटों पर नामांकन लिया जाएगा। इसके अलावा सत्र 2026-27 में नर्सरी में नामांकन के लिए फाॅर्म 26 दिसंबर को जारी किया जाएगा।

    वेबासइट www.stmichaelspatna.edu.in पर 31 दिसंबर तक फाॅर्म उपलब्ध रहेगा। नर्सरी के लिए फार्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गई है।

    नर्सरी के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन से चार वर्ष तक होना चाहिए। नर्सरी के लिए यहां 240 सीट निर्धारित है। 

    कार्मेल हाई स्कूल (Carmel High School) में एलकेजी के लिए एडमिशन फाॅर्म बुधवार को जारी कर दिया गया। फाॅर्म वेबसाइट www.patnacarmel.com पर उपलब्ध है। कीमत एक हजार रुपये है।

    नोट्रेडेम का एडमिशन फॉर्म जनवरी में होगा जारी

    नोट्रेडेम एकेडमी में नर्सरी का नामांकन फाॅर्म तीन से चार जनवरी तक स्कूल की वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। यहां फार्म की कीमत एक हजार रुपये रखी गई है।

    संत जेवियर्स हाई स्कूल में सत्र 2026-27 में एलकेजी का नामांकन फाॅर्म 15 दिसंबर को ही जारी कर दिया गया है। स्कूल की वेबसाइट www.stxavierspatna.in पर 31 दिसंबर तक फाॅर्म उपलब्ध रहेगा।

    यहां फाॅर्म की कीमत 900 रुपये है। एलकेजी में नामांकन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक चार से पांच वर्ष के बीच होना चाहिए। स्कूल की ओर से नौ जनवरी को इंटरेक्शन के लिए एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंटरेक्शन 16 और 18 जनवरी को आयोजित की जाएगी। इंटरेक्शन के दिन बच्चे के माता-पिता दोनों को साथ आना होगा।

    मेरी वार्ड किंडर गार्टेन स्कूल में सत्र 2026-27 में इस बार केवल नर्सरी में ही नामांकन लिया जाएगा। यहां नामांकन फाॅर्म केवल 10 जनवरी को ही स्कूल काउंटर पर सुबह आठ से दोपहर 12 बजे तक ही मिलेगा। कीमत एक हजार है।

    नर्सरी में नामांकन के लिए बच्चे की उम्र अप्रैल 2026 तक तीन से चार वर्ष के बीच होना चाहिए। 10 जनवरी को ही अभिभावकों को फार्म भर कर स्कूल में जमा करना होगा। 

    लोयोला का नामांकन फॉर्म वेबसाइट पर जारी 

    लोयोला में नर्सरी और एलकेजी का नामांकन फाॅर्म स्कूल के वेबसाइट loyolamontessoripatna.in और loyolapatna.edu.in पर जारी कर दिया गया है।

    लोयोला माउंटेसरी में नर्सरी में नामांकन के लिए बच्चे की उम्र 31 मार्च 2026 तक तीन से चार वर्ष होना चाहिए। वहीं, एलकेजी में नामांकन के लिए बच्चे की उम्र चार से पांच वर्ष तक होना चाहिए।

    नर्सरी और एलकेजी के फाॅर्म की कीमत 1000 रुपये है। डीएवी, बीएसईबी,कालोनी में नर्सरी, एलकेजी और यूकेजी में एडमिशन के लिए फार्म 15 जनवरी को जारी किया जाएगा।