Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    खराब मौसम से पटना में रेलवे ठप: 30 ट्रेनें घंटों विलंबित, दरभंगा पूजा स्पेशल करीब 27 घंटे लेट

    Updated: Fri, 26 Dec 2025 01:38 AM (IST)

    पटना में खराब मौसम के कारण रेलवे सेवाएं बाधित हो गई हैं। 30 ट्रेनें घंटों देरी से चल रही हैं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ...और पढ़ें

    Hero Image

    तेजस राजधानी 11 तो दरभंगा पूजा स्पेशल 26.50 घंटे विलंबित। फोटो जागरण

    जागरण संवाददाता, पटना। खराब मौसम का असर रेल परिचालन पर लगातार बना हुआ है। गुरुवार को पटना जंक्शन समेत राजधानी के प्रमुख रेलवे स्टेशनों से गुजरने वाली करीब 30 ट्रेनें घंटे विलंब से चलीं, जिससे यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लंबी दूरी की कई प्रमुख एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनें दो से लेकर 27 घंटे तक देर से पहुंचीं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस 11 घंटे 12 मिनट विलंब से पहुंची, जबकि संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9 घंटे 45 मिनट देर से आई।

    मैसूर से दरभंगा जाने वाली दरभंगा पूजा स्पेशल सबसे अधिक प्रभावित रही और यह ट्रेन 26 घंटे 50 मिनट की भारी देरी से अपने गंतव्य की ओर बढ़ी। नई दिल्ली से राजेंद्र नगर आने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस 11 घंटे, वहीं राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जाने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस आठ घंटे विलंबित रही।

    ये प्रमुख ट्रेनें रहीं विलंबित

    ट्रेन का नाम विलंब (घंटे में)
    संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस 9.45
    अमृत भारत एक्सप्रेस 11
    मगध एक्सप्रेस 8.24
    ब्रह्मपुत्र एक्सप्रेस 5.11
    देवघर सुपर फास्ट एक्सप्रेस 4.41
    हमसफर एक्सप्रेस 4.28
    टाटानगर - बक्सर एक्सप्रेस 2