Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Bihar Politics: 'ब्लैक होल में चला गया है महागठबंधन', पटना पहुंचे मंत्री भूपेंद्र यादव ने कसा तंज

    बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। सभी पार्टियां इस दौरान एक दूसरे पर जमकर तंज कस रहे हैं। सोमवार को केंद्रीय वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव पटना पहुंचे। इस दौरान बीआईए सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता में पत्रकारों से बात की। महागठबंधन के सवाल पर उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब ब्लैक होल में चला गया है।

    By Raman Shukla Edited By: Piyush Pandey Updated: Mon, 17 Feb 2025 04:26 PM (IST)
    Hero Image
    प्रेसवार्ता से पहले केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव का स्वागत करते प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल। (फोटो जागरण)

    राज्य ब्यूरो, पटना। केंद्रीय वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव सोमवार को पटना पहुंचे। इस दौरान उन्होंने बीआईए सभागार में सोमवार को मोदी सरकार के 2025-26 के बजट पर पत्रकारों से बातचीत की।

    उन्होंने बजट में बिहार के लिए मखाना बोर्ड के गठन, ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट एवं अन्य उपलब्धियां को लेकर खुशी व्यक्त की और सरकार की उपलब्धियां गिनाई।

    महागठबंधन को लेकर पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि महागठबंधन अब ब्लैक होल में चला गया है। यादव ने कहा कि बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव में फिर से राजग की सरकार बनेगी।

    ब्लैक होल में चला गया महागठबंधन

    राजद सुप्रीमो लालू यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि अब महागठबंधन ब्लैक होल में चला गया है। पहले वे हमारे खिलाफ थे। अब हम एक दूसरे के खिलाफ हो गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सोमवार को बीआईए में आयोजित बजट परिचर्चा और बाद में पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस बार मोदी सरकार ने ऐतिहासिक बजट पेश किया है।

    केंद्रीय मंत्री ने कहा कि विकसित भारत और उन्नत बिहार का सपना बजट से साकार होगा। विपक्ष को अगर बजट में बिहार नहीं दिख रहा है तो ये उनका नजरिया है। अगर उन्हें नहीं दिख रहा है तो जनता भी उन्हें नहीं देखेगी।

    नीति और नेता विहीन है विपक्ष : मंत्री

    वहीं दूसरी ओर महुआ पहुंचे पंचायती राज मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि बिहार में दो तिहाई से अधिक सीटों पर एनडीए गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। शहीद वंशी चाचा शहादत समारोह की तैयारी को लेकर पहुंचे मंत्री का समसपुरा पूर्व मुखिया रामनरेश साह सहित अन्य ने स्वागत किया।

    मंत्री ने कहा कि आबादी के अनुसार राजनैतिक हिस्सेदारी के लिए 13 अप्रैल को पटना मिलर हाईस्कूल मैदान में अमर शहीद वंशी चाचा शहादत समारोह होगा। इसकी सफलता के लिए जिलों में यात्रा कर प्रत्येक पंचायत से लोगों को शामिल होने का न्योता दिया जा रहा है।

    उन्होंने कहा कि वर्तमान में विपक्ष के पास ना ही नेता हैं और ना ही नीति है। बिहार में एकबार फिर से एनडीए की सरकार बनने जा रही है और एनडीए का चेहरा नीतीश कुमार ही रहेंगे।

    इस दौरान पूर्व मुखिया मोतीलाल पासवान, नीतेश कुमार, पवन कुमार राय, रंजीत कुमार यादव, सरपंच पति युगल किशोर पासवान, उमेश कुमार, राम कुमार सिंह, विशेश्वर दास, मुख्तार दास, गणेश राय, दुखहरण आदि उपस्थित थे।

    यह भी पढ़ें- 

    Mukesh Sahani: 'धर्मात्मा निषाद की आत्महत्या ने...', योगी सरकार पर सहनी ने बोला हमला; खड़े कर दिए कई सवाल

    Mahakumbh 2025: 'लालू यादव की सोच सनातन विरोधी', विवादित बयान पर भड़के विजय सिन्हा; तेजस्वी को भी घेरा