Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: घर पर आधी रात फाइल साइन कराने पहुंच गया कुलपति का गार्ड, भड़के पीपीयू के कुलसचिव पहुंच गए थाने

    Patna Newsपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने बहादुरपुर थाने में प्रभारी कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के सुरक्षा गार्ड और कर्मियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानेदार संजय शंकर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजभवन और शिक्षा विभाग को भी इस मामले से अवगत कराया गया है।

    By Jai Shankar Bihari Edited By: Sanjeev Kumar Updated: Wed, 02 Apr 2025 11:42 AM (IST)
    Hero Image
    कुलसचिव ने कुलपति के गार्ड व कर्मियों के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत (जागरण)

     जागरण संवाददाता, पटना। Patna News:  पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय (पीपीयू) के कुलसचिव प्रो. एनके झा ने बहादुरपुर थाने में प्रभारी कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव के सुरक्षा गार्ड व कर्मी द्वारा आधी रात को बाजार समिति स्थित घर पर डराने-धमकाने के लिए पहुंचने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है। थानेदार संजय शंकर ने बताया कि सोमवार को ही आवेदन प्राप्त हुआ है। वरीय अधिकारियों को सूचित करते हुए जांच की जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जांच रिपोर्ट के आधार पर होगी आगे की कार्रवाई

    जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। राजभवन और शिक्षा विभाग को भी पूरे मामले से अवगत कराया गया है। आवेदन के अनुसार 29 मार्च की रात 12 बजे के आसपास कुलपति के एस्कार्ट वाहन से आर्यभट्ट व पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के गार्ड व कुछ कर्मी लगभग 10 मिनट तक गेट पीटते रहे। यह घटना बगल के घर के सीसीटीवी में कैद हो गयी है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगा है। जिसमें सुरक्षा गार्ड और कर्मी गेट पीटते देखे गए हैं।

    एक कर्मी उस दौरान मोबाइल पर किसी से बात कर रहा था। कुलसचिव ने राजभवन को पत्र लिखकर सुरक्षा की गुहार लगाई है। वहीं, प्रभारी कुलपति प्रो. शरद कुमार यादव ने पूरी घटना से खुद को अंजान बताया है। कहा, मामला संज्ञान में नहीं है। रविवार और ईद की छुट्टी के कारण तीन दिनों से विश्वविद्यालय बंद है। कुलसचिव प्रो. एनके झा ने फोन काल व मैसेज का जवाब नहीं दिया।

    ईद की छुट्टी के बाद बुधवार को विश्वविद्यालय में कामकाज प्रारंभ होगा। वहीं, सीनेट की बैठक तीन अप्रैल को बताई जा रही है।

    सीसीटीवी फुटेज से स्पष्ट होगी स्थिति 

    कुलपति के गार्ड और कर्मियों पर गंभीर आरोप लगाए गए हैं। आवेदन में कहा गया कि देर रात तक प्रशासनिक भवन में बाहरी तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। बगैर कुलसचिव को सूचित किए कार्यालय से फाइलें ले जाई जा रही हैं। सुरक्षाकर्मी तथा पर्यवेक्षक को हटाया जा रहा है।

    प्रशासनिक भवन के सीसीटीवी फुटेज की जांच से स्पष्ट हो जाएगा कि आधी रात तक बाहरी तत्व क्या करते हैं? कुलसचिव ने पूरे मामले पर संज्ञान लेने और सुरक्षा मुहैया कराने के लिए कुलाधिपति को भी पत्र लिखा है।

    प्राचार्य ट्रांसफर की बताई जा रही है फाइल 

    सूत्रों के अनुसार घटना के दिन शनिवार की शाम साढ़े सात बजे सिंडिकेट की बैठक हुई थी। जिसमें शिक्षकों के प्रमोशन सहित कई निर्णय लिए गए थे। वहीं, शनिवार को ही एएन कालेज के प्राचार्य प्रो. प्रवीण कुमार सेवानिवृत्त हुए हैं।

    उनके स्थान पर नए प्राचार्य की नियुक्ति से संबंधित फाइल को आधी रात में साइन कराने की बात कही जा रही है। सिंडिकेट सदस्यों का कहना है कि प्रभारी कुलपति होने के कारण नियुक्ति से संबंधित अधिकारी कुलपति को नहीं है। राजभवन से सिर्फ बजट और शिक्षकों के प्रमोशन के लिए साक्षात्कार आयोजित करने की अनुमति मिली थी।

    ये भी पढ़ें

    Patna Crime: मंत्री से मिलने गया था युवक, बंद फ्लैट में चादर में लिपटी मिला शव, हथौड़े से सिर कूच कर मर्डर

    Banka News: बांका में दिल दहलाने वाली वारदात, रिटायर्ड महिला नर्स के साथ सामूहिक दुष्कर्म; फिर सिर-पैर काटकर दफनाए