Bihar News: साहेबगंज-बेतिया NH के निर्माण का रास्ता साफ, जल्द निकलेगा टेंडर; 4000 करोड़ रुपये होंगे खर्च
साहेबगंज-बेतिया एनएच-139डब्ल्यू के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। चार हजार करोड़ की लागत से बनने वाली इस सड़क का निर्माण हाइब्रिड एन्यूटि मोड में होगा। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने बताया कि निविदा जल्द निर्गत की जाएगी। 89 किमी लंबे हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण होगा जिससे पटना से बेतिया का आवागमन सुगम हो जाएगा।

राज्य ब्यूरो, पटना। साहेबगंज- बेतिया एनएच (139 डब्ल्यू) के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है। पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन ने शनिवार को यह जानकारी दी कि इस सड़क का निर्माण चार हजार करोड़ रुपये की लागत से कराया जाएगा।
हाइब्रिड एन्यूटि मोड में एनएच का निर्माण होगा। पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप एप्रेजल कमेटी ने निर्माण को अपनी मंजूरी प्रदान की है।
पथ निर्माण मंत्री ने बताया कि एप्रेजल कमेटी की स्वीकृति प्राप्त होने के पश्चात् अब निविदा निर्गत करने का मार्ग प्रशस्त हो गया है। शीघ्र ही निविदा निर्गत की जायेगी।
उन्होंने कहा कि उक्त योजना से भूमि अधिग्रहण का कार्य काफी हद तक पूरा किया जा चुका है और रैयतों को मुआवजा का भुगतान जारी है।
योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि इस योजना के तहत लगभग 89 किमी हाई स्पीड कॉरिडोर का निर्माण किया जाना है। इसका कार्यान्वयन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा किया जाएगा। इस योजना का कार्य प्रारम्भ होने के 24 माह में पूर्ण किया जाना है।
पथ निर्माण मंत्री ने कहा कि साहेबगंज-अरेराज-बेतिया पथांश में तिरहुत नहर पर एक वृहद् पुल, नदियों/नालों पर कुल 11 लघु पुल, नहरों पर 11 लघु पुल, पांच फ्लाईओवर, दो क्लोवरलीफ, छह वीयूपी, 10 एलवीयूपी, 34 एसवीयूपी तथा 209 बाक्स कल्भर्ट का निर्माण होना है।
बेतिया में बनेगा बाईपास
इसके तहत बेतिया में एक बाईपास का निर्माण भी होना है। इसके निर्माण होने से पटना से बेतिया का आवागमन सुगम हो जायेगा।
पटना से बेतिया पथ के निर्माण हेतु तीन पैकेजों में पूर्व में ही कार्य आवंटित किया जा चुका है जिसमें प्रथम पैकेज में जेपी सेतु के समानान्तर छह लेन पुल का निर्माण कार्य तथा दूसरे पैकेज में बकरपुर से मानिकपुर तक 4 लेन हरित क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य प्रगति पर है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।