Patna High Court: पटना हाईकोर्ट के 5 वकील को जज बनाने की अनुशंसा, नामों की लिस्ट आई सामने
पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से पांच नए जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में 34 जज कार्यरत हैं जबकि स्वीकृत पद 53 है। यदि केंद्र सरकार कालेजियम की अनुशंसा को मंजूरी देती है तो हाईकोर्ट में जजों की संख्या 39 हो जाएगी। आलोक कुमार सिन्हा रितेश कुमार समेत 5 नाम शामिल हैं।

जागरण संवाददाता, पटना। Patna News: पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से पांच नए जजों की नियुक्ति के लिए सुप्रीम कोर्ट कालेजियम ने केंद्र सरकार से अनुशंसा की है। कालेजियम ने 20 फरवरी की बैठक में यह सिफारिश की।
पटना हाईकोर्ट में 5 नामों की सिफारिश
कालेजियम ने पटना हाईकोर्ट में अधिवक्ता कोटे से जिन पांच नामों की सिफारिश की है, वे इस प्रकार हैं
- आलोक कुमार सिन्हा
- रितेश कुमार
- सोनी श्रीवास्तव
- सौरेन्द्र पांडेय
- अंशुल उर्फ अंशुल राज।
वर्तमान में 34 जज कार्यरत
बता दें कि वर्तमान में पटना हाईकोर्ट में कार्यकारी मुख्य न्यायाधीश सहित कुल 34 जज कार्यरत हैं, जबकि स्वीकृत पद 53 हैं। यदि केंद्र सरकार कालेजियम की अनुशंसा को मंजूरी देती है, तो हाईकोर्ट में जजों की संख्या 39 हो जाएगी। हालांकि, इन नियुक्तियों के बावजूद 14 पद रिक्त रहेंगे।
पटना हाईकोर्ट में लंबित मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह नियुक्ति न्यायपालिका की कार्यक्षमता को बढ़ाने में अहम भूमिका निभा सकती है।
ये भी पढ़ें
Bihar News: IAS अनामिका के साथ शादी के बंधन में बंधे IAS प्रवीण, UPSC में 7 रैंक लाकर लहराया था परचम
KK Pathak: कितने पढ़े लिखे हैं केके पाठक? इन डिग्रियों के साथ UPSC में लहराया था परचम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।