Bihar Politics: चुनाव से पहले बिहार के नेता हो रहे इधर-उधर, BJP-JDU के कई कद्दावर नेताओं ने थामा कांग्रेस का दामन
बिहार कांग्रेस विधानसभा चुनाव से पहले संगठन को मजबूत करने में जुटी है। रविवार को सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पूर्णिया मेयर के पति जितेंद्र कुमार भाजपा नेता कुणाल किशोर सहनी और जदयू नेता कुणाल अग्रवाल अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। नेताओं ने कांग्रेस में शामिल होने वाले सदस्यों का स्वागत किया और पार्टी को मजबूत करने की बात कही।

राज्य ब्यूरो, पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस संगठन को मजबूत करने की मंशा से पार्टी में नए लोगों को जोड़ा जा रहा है। इसी सिलसिले में रविवार को कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में आयोजित मिलन समारोह में पूर्णिया की मेयर के पति और समाजसेवी जितेंद्र कुमार ने अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की।
इसके अलावा भाजपा अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के सह संयोजक कुणाल किशोर सहनी और जदयू के प्रदेश महासचिव कुणाल अग्रवाल भी अपने समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हुए। जितेंद्र कुमार को प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम और भाजपा नेता कुणाल को प्रदेश प्रभारी अल्लावरु ने सदस्यता दिलाई।
पार्टी की सदस्यता दिलाने के बाद राजेश राम ने कहा कि नए लोगों के कांग्रेस में शामिल होने से पूर्णिया में कांग्रेस पार्टी मजबूत होगी। कुणाल किशोर सहनी का कांग्रेस में स्वागत करते हुए अल्लावरु ने कहा कि उनके शामिल होने से अति पिछड़ा समाज में कांग्रेस मजबूत होगी।
मिलन समारोह में शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, अंशुल अभिजीत, मोतीलाल शर्मा, राजेश राठौर, मंजीत आनंद साहू, रोशन कुमार सिंह समेत अन्य नेता मौजूद थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।