Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Patna News: पटना जाने वाले ध्यान दें...., आज रात से बढ़ जाएगा Toll Tax; अब चुकाने होंगे इतने रुपये

    Updated: Sun, 02 Jun 2024 11:36 AM (IST)

    Patna News राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर दीदारगंज के समीप स्थित पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से रविवार की आधी रात यानी तीन जून आरंभ होते ही टोल टैक्स अधिक देना होगा। एक अप्रैल से लागू होने वाली नयी दर पर लगायी गई रोक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हटा ली गई है। अब वाहनों में लगे फास्टैग से बढ़े हुए दर से ही टैक्स की कटौती होगी।

    Hero Image
    एनएच 30 पर आज से बढ़ जाएगा टोल टैक्स (जागरण)

     जागरण संवाददाता, पटना सिटी। Patna News: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 30 पर दीदारगंज के समीप स्थित पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से रविवार की आधी रात यानी तीन जून आरंभ होते ही टोल टैक्स अधिक देना होगा। एक अप्रैल से लागू होने वाली नयी दर पर लगायी गई रोक सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा हटा ली गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब वाहनों में लगे फास्टैग से बढ़े हुए दर से ही टैक्स की कटौती होगी। यह जानकारी शनिवार को टोल प्लाजा के महाप्रबंधक बी एन चौधरी ने दी। उन्होंने बताया कि टोल टैक्स में बढ़ोतरी ढाई से तीन प्रतिशत यानी पांच से 30 रुपये तक की हुई है।

    टोल प्लाजा के बीस किलोमीटर के दायरे में रहने वालों को वाहन के लिए अब मासिक 340 रुपए देना होगा। महाप्रबंधक ने बताया कि पटना बख्तियारपुर टोल प्लाजा से चौबीस घंटों में लगभग बीस हजार वाहनों की आवाजाही होती है। यहां से गुजरने वाले 95 प्रतिशत वाहनों में फास्टैग लगा है।

    टोल पर आने-जाने वाले मार्ग में छह-छह मार्ग हैं। सभी मार्ग में टोल टैक्स की कैशलेस सुविधा फास्टैग कार्ड के माध्यम से लागू है। 

     यह भी पढ़ें

    Samrat Chaudhary: इधर मतदान समाप्त, उधर सम्राट चौधरी ने ले लिया स्पेशल टास्क; आवास पर ही करने लगे ये काम

    Patliputra Exit Poll 2024: पाटलिपुत्र में मीसा भारती या रामकृपाल यादव में किसकी होगी जीत? पढ़ें आज तक का एग्जिट पोल